पहचाना क्या,उर्फी जावेद का हुलिया पहले से ज्यादा खराब

Update: 2025-08-06 10:20 GMT
पहचाना क्या,उर्फी जावेद का हुलिया पहले से ज्यादा खराब
  • whatsapp icon

  उर्फी जावेद ने 2 दिन पहले सोशल मीडिया पर अपना हुलिया दिखाकर सभी को चौंका दिया था। एक्ट्रेस ने अपने लिप फिलर्स हटवाए हैं और इसके कारण उनका चेहरा ही बदल गया है। एक्ट्रेस का चेहरा और लिप्स इतने सूज गए हैं कि वो पहचान में भी नहीं आ रहीं। ऐसा लग रहा है जैसे वो कोई कार्टून फिल्टर लगाकर घूम रही हों। आपको बता दें, उर्फी ने बताया था कि जल्द ही उनका चेहरा ठीक हो जाएगा और फिर से लिप फिलर्स करवा लेंगी। हालांकि, अब उर्फी जावेद का नया वीडियो सामने आया है और उसमें उनकी शक्ल पहले से भी ज्यादा बिगड़ी हुई नजर आ रही है।



फिर डॉक्टर के क्लिनिक में दिखीं उर्फी जावेद

उर्फी जावेद ने कुछ देर पहले अपने इंस्टाग्राम हैंडल से अपना लेटेस्ट वीडियो फैंस के साथ शेयर किया है। इस वीडियो में वो अपने घर पर फोन चलाती हुई नजर आ रही हैं। इस दौरान उनके होंठ इतने बड़े दिखाई दे रहे हैं कि ये किसी इंसान के होंठ नहीं लग रहे। उनका चेहरा भी ऐसा लग रहा है, जैसे कोई डब्बा हो। अब उर्फी जावेद का हाल इतना बिगड़ गया है कि एक्ट्रेस से बोला तक नहीं जा रहा है। इस वीडियो में वो फिर से डॉक्टर के क्लिनिक में बैठी हुई नजर आ रही हैं।

 

चेहरे पर सूजन के कारण बोल भी नहीं पा रहीं उर्फी

Full View

हो सकता है कि उर्फी जावेद अपने इस हाल के बाद डॉक्टर को दोबारा दिखाने के लिए गई हों। क्लिनिक में उनसे किसी ने सवाल भी किया है कि क्या वो बोल पा रही हैं? तो वो जवाब में उन्होंने हां या ना क्या कहा है? वो भी ठीक से समझ नहीं आ रहा है। उर्फी जावेद के चेहरे पर सूजन के कारण उनके होंठ ठीक से नहीं चल रहे। हालांकि, इस वक्त में भी एक्ट्रेस सिर्फ स्माइल करती हुई नजर आ रही हैं और उन्होंने अभी तक दर्द का जिक्र भी नहीं किया है। इतना ही नहीं इस वीडियो के कैप्शन में उर्फी ने लिखा है, ‘मुझे अपना नया चेहरा पसंद है, अगर कोई कुछ और कहता है, तो उसे ब्यूटी के बारे में नहीं पता!’

Tags:    

Similar News