रेप का संगीन आरोप: डायरेक्टर सनोज मिश्रा गिरफ्तार , मोनालिसा को दिया था फिल्म का ऑफर

Update: 2025-03-31 12:25 GMT
डायरेक्टर सनोज मिश्रा गिरफ्तार ,   मोनालिसा को दिया था  फिल्म  का ऑफर
  • whatsapp icon

इंटरनेट सेंसेशन मोनालिसा को फिल्म ऑफर करने वाले डायरेक्टर सनोज मिश्रा एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें दिल्ली में दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उत्तर प्रदेश की एक युवती ने बार-बार उसका शोषण करने और कथित तौर पर उसे फिल्म स्टार बनाने का झूठा वादा करने का आरोप लगाया है.पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह पहली बार साल 2020 में झांसी में रहते हुए टिकटॉक और इंस्टाग्राम के जरिए सनोज मिश्रा से जुड़ी थी. समय के साथ, वे अक्सर बात करते रहे और 17 जून, 2021 को सनोज ने कथित तौर पर उसे फोन किया और दावा किया कि वह झांसी रेलवे स्टेशन पर है. जब उसने मिलने से इनकार कर दिया, तो डायरेक्टर ने कथित तौर पर धमकी दी कि अगर वह नहीं आई तो वह अपनी जान ले लेगा.

पीड़िता ने आगे बताया कि सनोज मिश्रा की धमकियों से वह डर गई और उससे मिलने के लिए तैयार हो गई. 18 जून, 2021 को सनोज कथित तौर पर उसे एक रिसॉर्ट में ले गया, जहां उसने ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाया और फिर मारपीट की. शिकायत के अनुसार, डायरेक्टर ने अश्लील वीडियो भी रिकॉर्ड किए और विरोध करने पर उन्हें लीक करने की धमकी दी. पीड़िता ने दावा किया कि सनोज मिश्रा ने कई मौकों पर उसका शोषण करना जारी रखा, शादी के झूठे वादे किए और उसे हेरफेर करने के लिए फिल्मों में भूमिकाएं देने का ऑफर दिया.

मोनालिसा के वायरल होने के तुरंत बाद, खबरें आईं कि सनोज मिश्रा ने उसे एक फिल्म ऑफर की है. जिसका नाम द डायरी ऑफ मणिपुर है. उन्होंने मोनालिसा को एक बंगले में रखकर उसे एक्टिंग सिखाई और कई इवेंट्स में भी लेकर गए. मिश्रा ने पिछले कुछ सालों में कई फिल्मों का निर्देशन किया है, जिनमें गांधीगिरी, राम की जन्मभूमि, लफंगे नवाब, धर्म के सौदागर और काशी टू कश्मीर जैसी फ़िल्में शामिल हैं.

Tags:    

Similar News