अभिनेत्री संदीपा विर्क की ईडी ने की गिरफ्तारी, स्किन केयर वेबसाइट को मनी लॉन्ड्रिंग का मुखौटा बताया

Update: 2025-08-13 19:08 GMT
अभिनेत्री संदीपा विर्क की ईडी ने की गिरफ्तारी, स्किन केयर वेबसाइट को मनी लॉन्ड्रिंग का मुखौटा बताया
  • whatsapp icon

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई में खुद को अभिनेत्री और कॉस्मेटोलॉजिस्ट बताने वाली संदीपा विर्क को धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत गिरफ्तार किया। ईडी के अनुसार, विर्क पर धोखाधड़ी, गलत बयानी और झूठे बहाने से धन जुटाने का आरोप है। वह एक स्किन केयर प्रोडक्ट बेचने वाली वेबसाइट की मालकिन थी, जिसे ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का "मुखौटा" करार दिया है।

दो दिन की छापेमारी: ईडी ने मंगलवार से पहले दो दिनों में दिल्ली और मुंबई में विर्क तथा उसके सहयोगियों के ठिकानों पर छापेमारी की, जिसमें कई दस्तावेज और डिजिटल साक्ष्य बरामद हुए। गिरफ्तारी के बाद उसे विशेष अदालत में पेश किया गया, जहां से 14 अगस्त तक ईडी हिरासत में भेजा गया।

आरोप: जांच एजेंसी का कहना है कि संदीपा विर्क ने लोगों को गुमराह कर झूठे दावों और अनुचित प्रभाव से धन जुटाया, जिसमें उसके सहयोगियों ने भी अहम भूमिका निभाई। मामला पंजाब पुलिस की प्राथमिकी से शुरू होकर मनी लॉन्ड्रिंग तक पहुंचा।

रिलायंस कैपिटल कनेक्शन: ईडी ने दावा किया कि विर्क का संपर्क पूर्व रिलायंस कैपिटल लिमिटेड निदेशक अंगाराई नटराजन सेथुरमन से था। आरोप है कि 2018 में रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस लिमिटेड (आरसीएफएल) से 18 करोड़ रुपये का सार्वजनिक धन विवेकपूर्ण ऋण मानदंडों का उल्लंघन कर सेथुरमन को दिया गया।

Tags:    

Similar News