अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 का धमाकेदार ट्रेलर आउट
अजय देवगन की साल 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्म सन ऑफ सरदार 2, 25 जून को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. इसमें मृणाल ठाकुर, रवि किशन, संजय मिश्रा, दीपक डोबरियाल, चंकी पांडे, कुब्रा सैत, विंदू दारा सिंह, मुकुल देव, शरत सक्सेना, अश्विनी कालसेकर, रोशनी वालिया और साहिल मेहता जैसे कलाकारों की टोली है. आज कॉमेडी एंटरटेनर का धमकेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. इसमें अनलिमिनटेड हंसी के साथ ढेर सारा ड्रामा देखने को मिल रहा है.

फिल्म का ट्रेलर “सन ऑफ सरदार” की यादों की रोलरकोस्टर राइड पर लेकर जाती है. साथ ही सारे स्टार्स की मस्ती भरी जिंदगी भी दिखाती है. एक सीन में अजय देवगन सनी देओल के बॉर्डर फिल्म की कहानी भी सुनाते हुए दिखाई दे रहे हैं. कॉमेडी ड्रामा का ट्रेलर हंसी, ड्रामा और ढेर सारा हंगामा दिखाने का वादा करता है. जस्सी के रोल में अजय देवगन जबरदस्त लग रहे हैं. उनके डायलॉग आपको जरूर हंसाएंगे.