गॉसिप गर्ल फेम एक्ट्रेस मिशेल ट्रेचेनबर्ग की 39 साल की उम्र में मौत

Update: 2025-02-27 05:50 GMT

नई दिल्ली. नेटफ्लिक्स के सुपरपॉपुलर शो गॉसिप गर्ल फेम एक्ट्रेस मिशेल ट्रेचेनबर्ग की 39 साल की उम्र में मौत हो गई. एक्ट्रेस की मौत की खबर सामने आते ही इंडस्ट्री में शोक लहर दौड़ पड़ी है. मिशेल ट्रेचेनबर्ग को 26 फरवरी को उनके अपार्टमेंट में मृत्य पाया गया जिसके बाद से पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. न्यू यॉर्क सिटी पुलिस ने कहा कि एक्ट्रेस अपने अपार्टमेंट में बेहोश पड़ी थीं, जब उनकी मां उन्हें ढूंढते हुए उनके शव के पास पहुंचीं.

39 वर्षीय एक्ट्रेस की मौत के असल कारण का अभी पता नहीं चला है. लेकिन NYPD ( न्यू यॉर्क सिटी पुलिस डिपार्टमेंट) ने किसी भी क्रिमिनल इनवॉल्मेंट से इनकार कर दिया है. NYPD के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें सुबह 8 बजे के बाद 911 कॉल मिली और वे तुरंत मिशेल के घर पहुंचे. आपातकालीन कर्मियों ने मौके पर ही एक्ट्रेस को मृत घोषित कर दिया.

 गॉसिप गर्ल फेम एक्ट्रेस मिशेल ट्रेचेनबर्ग की 39 साल की उम्र में मौत

मिशेल के प्रमोटर, गैरी मंटूश ने उनकी मौत की पुष्टि करते हुए ऑफिशियल बयान में कहा, ‘यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि मिशेल ट्रैचटेनबर्ग का निधन हो गया है. परिवार ने इस दुख की घड़ी में अपने प्राइवेसी की मांग की है. इस समय और कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है’.

Similar News