सोनू सूद की फिल्म ‘फतेह’ की रिलीज डेट फिक्स

Update: 2024-07-30 18:07 GMT

आज बॉलीवुड स्टार सोनू सूद (Sonu Sood) का जन्मदिन है। एक्टर ने अपने बर्थडे पर फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया है। पोस्टर में सोनू और जैकलीन अनोखे अंदाज में नजर आ रहे हैं। मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट कर दी है। फतेह के रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। एक्टर इस फिल्म से बतौर निर्देशक डेब्यू कर रहे हैं। फतेह में सोनू के साथ जैकलीन और नसीरुद्दीन शाह मुख्य भूमिका में हैं। सोनू ने अपनी मच अवेटेड एक्शन फिल्म ‘फतेह’ की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट की है. यह फिल्म 10 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.




 


‘फतेह’ सिर्फ एक और फिल्म नहीं है, बल्कि यह सोनू सूद की निर्देशन में बनी पहली फिल्म है. इस फिल्म में सोनू न केवल मुख्य भूमिका में हैं, बल्कि उन्होंने इसे डायरेक्ट भी किया है. यह फिल्म एक साइबर क्राइम थ्रिलर है, जो रियल लाइफ इनसीडेंट्स पर आधारित है.सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर एक नए पोस्टर के साथ फिल्म की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट की. पोस्टर में उन्होंने लिखा, “बी रेडी फॉर दी नेशन्स बेस्ट एक्शन फिल्म.” जैसे ही सोनू ने यह पोस्ट शेयर किया, फैंस और शुभचिंतकों ने कमेंट सेक्शन में तारीफों की बौछार कर दी. सभी को फिल्म का बेसब्री से इंतजार है और उन्होंने सोनू को जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दीं

Similar News