हंटर, 4 अप्रैल को सिनेमाघरों में होगी रिलीज

Update: 2025-03-27 23:20 GMT
हंटर, 4 अप्रैल को सिनेमाघरों में  होगी रिलीज
  • whatsapp icon

हर्षवर्धन कुलकर्णी की ओर से निर्देशित हंटर साल 2015 में रिलीज हुई थी. 10 साल बाद यह फिल्म सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज होने के लिए तैयार है. गुलशन देवैया, राधिका आप्टे और साईं ताम्हणकर स्टारर कॉमेडी फिल्म का बजट मात्र 3 करोड़ रुपए था और इस फिल्म ने उस वक्त 11 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. इसमें गुलशन देवैया ने एक कामुक की भूमिका निभाई थी.



 

हंटर, 4 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. यह फिल्म निर्देशक हर्षवर्धन कुलकर्णी की पहली फिल्म थी. टेलर मेड फिल्म्स, फैंटम और शोरूम ने साथ मिलकर हंटर को प्रोड्यूस किया था. राधिका ने ‘हंटर’ को अपने करियर की “सबसे मजेदार फिल्मों” में से एक बताया.

Tags:    

Similar News