वेव्स समिट में किया खुलासा: फिल्म नहीं चलती तो खुद को बाथरूम में बंद करके रोते हैं शाहरुख खान

Update: 2025-05-01 17:23 GMT
फिल्म नहीं चलती तो खुद को बाथरूम में बंद करके रोते हैं शाहरुख खान
  • whatsapp icon

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुरुवार को पहले विश्व ऑडियो विजुअल एवं मनोरंजन शिखर सम्मेलन (वेव्स) का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने गुरु दत्त समेत सिनेमा के पांच दिग्गजों के नाम पर डाक टिकट जारी किया। समिट में शाहरुख, आमिर और अक्षय समेत कई सितारों ने भी शिरकत की। 

पीएम बोले- 'सिनेमा और रचनात्मकता में महाराष्ट्र की भूमिका महत्वपूर्ण'



 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुरुवार को वेव्स समिट का उद्घाटन किया। पीएम ने अपने एक्स अकाउंट (पूर्व में ट्विटर) से एक पोस्ट साझा किया है। उन्होंने लिखा है, 'जब सिनेमा और रचनात्मकता की बात आती है तो महाराष्ट्र की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। राज्य ने रचनात्मकता और सिनेमा की दुनिया से जुड़े लोगों की कई पीढ़ियों को पोषित किया है। महाराष्ट्र की सांस्कृतिक गहराई और कलात्मक ऊर्जा मनोरंजन क्षेत्र को सकारात्मक रूप से प्रभावित करती रहती है। वेव्स समिट के दौरान महाराष्ट्र पैवेलियन का दौरा किया'।

गंदी फिल्म बनाता हूं तो इसे पर्सनल लेता हूं'

आज गुरुवार को शाहरुख खान वेव्स समिट में शामिल हुए। उन्होंने बताया कि जब फिल्में असफल होती हैं तो उन्हें कैसा लगता है और इस असफलता से वे कैसे उबरते हैं? एक्टर ने कहा, 'दुनियाभर में बहुत सारे लोग बहुत प्यार से, दिल में चाह रखकर मेरी फिल्म देखने आते हैं कि हम खुश होंगे। जब मैं गंदी फिल्में बनाता हूं तो मैं बहुत पर्सनल लेता हूं। फिर मेरा एक तरीका है कि मैं खुद को बाथरूम में लॉक करके रोता हूं। लेकिन, कभी नहीं सोचता कि मैं गिर गया और अब उठ नहीं सकता। रोना बहुत आता है, पेरशानी बहुत होती है। लेकिन, मैं फिर उठता हूं'।

वेब समिट में अल्लू अर्जुन



 

अभिनेता अल्लू अर्जुन भी वेब समिट के पहले दिन आज गुरुवार को शामिल होने पहुंचे। उन्होंने अपनी फिल्मों और करियर पर बात की। साथ ही फिल्म पुष्पा का अपना सिग्नेचर स्टाइल भी दिया। इस दौरान एक्टर के लिए खूब तालियां बजीं।

कुणाल गोस्वामी ने मनोज कुमार को दी श्रद्धांजलि

वेव्स समिट में अभिनेता कुणाल गोस्वामी ने अपने पिता व दिवंगत अभिनेता मनोज कुमार को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। साथ ही उनकी सिनेमाई यात्रा पर चर्चा की।

Tags:    

Similar News