व्हाइट साड़ी पहन घर में भगवद् गीता पढ़ती दिखीं कैटरीना?

Update: 2025-07-04 14:15 GMT
व्हाइट साड़ी पहन घर में भगवद् गीता पढ़ती दिखीं कैटरीना?
  • whatsapp icon

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेसेस में शुमार कैटरीना कैफ इंडस्ट्री की जितनी मॉडर्न एक्ट्रेस हैं, उतनी ही वो धार्मिक भी हैं। उन्हें अक्सर फैमिली संग मंदिरों में दर्शन करते और व्रत रखते, पूजा करते देखा जाता है। वहीं, हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ लेटेस्ट तस्वीरें सामने आईं, जिसमें एक्ट्रेस भगवद् गीता पढ़ते नजर आ रही हैं। जहां कैटरीना के फैंस को ये तस्वीरें खूब पसंद आ रही हैं, वहीं कई इन फोटोज की सच्चाई जानने में लगे हैं। तो आइए जानते हैं इन तस्वीरों का सच..


Full View

हाल ही में सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल हुईं, जिसमें कैटरीना व्हाइट साड़ी पहने भगवद् गीता पढ़ती दिखाई दे रही है। लेकिन यह कंप्यूटर जनित (AI-generated) इमेज है, वास्तविक नहीं। तकनीक की मदद से बनाए गए इन फोटो को देखने पर ऐसा लगता है कि जैसे यह असली हो- लेकिन यह केवल एक भ्रम है।कोई भी ऑफिशियल फोटो, वीडियो या सार्वजनिक तस्वीर ऐसी नहीं मिली जिसमें कैटरीना साड़ी में गीता पढ़ती हुई दिखीं हों।

कैटरीना का वर्कफ्रंट

काम की बात करें तो कैटरीना आखिरी बार “मेरी क्रिसमस” (12 जनवरी 2024) में नजर आई थीं। इसके पहले वे “टाइगर 3” (नवंबर 2023) में दिखीं थी।   

Tags:    

Similar News