90 के दशक की सबसे चर्चित लव स्टोरी: सलमान-अश्वर्या के अनसुने किस्से

Update: 2025-09-20 04:25 GMT

  

  90 के दशक में बॉलीवुड का हर फैन यह जानने के लिए बेताब रहता था कि सलमान खान और ऐश्वर्या राय के बीच क्या चल रहा है। दोनों की केमिस्ट्री और अफेयर की खबरें उस दौर की सबसे बड़ी सुर्खियां हुआ करती थीं।

हाल ही में एक्ट्रेस **हिमानी शिवपुरी** ने इस मशहूर लव स्टोरी के कई अनसुने किस्से फैंस के लिए खोले। उन्होंने बताया कि सेट पर **सलमान खान अक्सर ऐश्वर्या राय से मिलने आते थे**, और दोनों के बीच की बॉन्डिंग इतनी खास थी कि पूरी फिल्म इंडस्ट्री इसे लेकर चर्चा करती रहती थी।

हिमानी ने बताया कि सलमान और ऐश्वर्या के रोमांटिक पल सिर्फ सेट तक ही सीमित नहीं थे, बल्कि उनके आसपास की टीम और दोस्तों के लिए भी बेहद यादगार रहते थे।

बॉलीवुड एक्सपर्ट्स का



 

मानना है कि यह लव स्टोरी केवल फिल्मों तक ही नहीं, बल्कि उस समय की पॉपुलर कल्चर और मीडिया में भी सबसे चर्चित विषय बनी रही। आज भी फैंस इन किस्सों को पढ़कर 90 के दशक की बॉलीवुड रोमांस की दुनिया में खो जाते हैं।


 


 

Similar News