नया गाना ‘सईया दिहले झुमका' रिलीज

Update: 2025-04-25 10:39 GMT
नया गाना ‘सईया दिहले झुमका रिलीज
  • whatsapp icon

माही श्रीवास्तव और शिल्पी राज की जोड़ी का नया गाना 'सईया दिहले झुमका' रिलीज हो गया है। इस गाने को लेकर शिल्पी राज ने कहा कि यह गाना ननद और भौजाई की नौकझोंक को लेकर है। जिसमें नन्द अपनी भाभी से जलती है। इसी सिचुएशन पर आधारित हैं।

इस गाने को लेकर माही श्रीवास्तव ने कहा कि ये गाना बहुत ही मजेदार है जिसमें परफॉर्म करके मुझे खूब मजा आया है। अप सभी दर्शक इस गाने को अपना भरपूर प्यार और आशीर्वाद दे।

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड प्रस्तुत 'सइया दिहले झुमका' गाने को शिल्पी राज ने गाया है। गाने में माही श्रीवास्तव नजर आ रही हैं।इस गाने का निर्माण रत्नाकर कुमार ने किया है

Similar News