नई रीटा रिपोर्टर की होगी एंट्री, ये हसीना निभाएंगी रोल

Update: 2025-08-21 15:51 GMT

  मुंबई। लोकप्रिय कॉमेडी शो *तारक मेहता का उल्टा चश्मा* पिछले 17 सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। गोकुलधाम सोसाइटी के हर किरदार से दर्शकों का गहरा जुड़ाव है। अब शो में एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।


शो के सबसे पसंदीदा किरदारों में से एक *रीटा रिपोर्टर* की एंट्री नए चेहरे के साथ होने जा रही है। पहले इस किरदार को प्रिया आहूजा ने निभाया था और दर्शकों ने उन्हें बेहद पसंद किया। उनके बाद रमशा फारूकी ने कुछ समय तक यह भूमिका निभाई।

अब दीप्ति कश्यप गोकुलधाम सोसाइटी में बतौर रीटा रिपोर्टर एंट्री लेंगी। बताया जा रहा है कि वे इस किरदार को नया रूप और ताजगी देंगी।

फैंस की एक्साइटमेंट

शो के दर्शक नई रीटा रिपोर्टर को देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं। उनकी एंट्री के साथ शो में कई नए धमाके और मनोरंजक ट्विस्ट आने वाले हैं।

 नया परिवार भी करेगा एंट्री 

मेकर्स ने शो में मसाला और बढ़ाने के लिए “*रूपा रतन परिवार*” को भी शामिल किया है, जिससे गोकुलधाम सोसाइटी में और मजेदार घटनाएं देखने को मिलेंगी।

 

Similar News