बॉलीवुड के भाईजान: सलमान खान ने पहनी 'राम मंदिर की घड़ी', बौखलाए मौलाना

Update: 2025-03-28 17:01 GMT
सलमान खान ने पहनी राम मंदिर की घड़ी, बौखलाए मौलाना
  • whatsapp icon

फिल्म अभिनेता सलमान खान के राम मंदिर प्रचार की घड़ी पहनने को ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने नाजायज करार दिया है। उनका कहना है कि सलमान खान भारत की मशहूर शख्सियत हैं, लाखों की सख्यां में उनके चाहने वाले हैं इसमें मुसलमान भी हैं। ऐसी सूरत में गैर इस्लामी कार्यों का करना शरियत के खिलाफ है।

मौलाना रजवी ने जारी किए बयान में कहा कि राम मंदिर के प्रचार के लिए बनाई गई ‘राम एडीशन घड़ी’ सलमान खान ने अपने हाथों में पहन रखी है। इस सिलसिले में सलमान खान के बारे में शरीयत का हुक्म पूछा गया है। इस पर उनकी राय में शरीयत कहती है कि उनका अपने हाथ में इस तरह की घड़ी को पहनना नाजायज और हराम है। ऐसे कार्यों से उनको बचना चाहिए और जो गैरशरई काम किए हैं उससे तौबा करें।

सलमान खान ने जो घड़ी पहनी है वह अयोध्या राम मंदिर, भगवान राम, भगवान हनुमान और अन्य पवित्र प्रतीकों से जुड़ी हुई हैं। एपिक एक्स राम जन्मभूमि रोज गोल्ड एडिशन नाम की यह शानदार घड़ी लग्जरी ब्रांड जैकब एंड कंपनी की है और इसकी कीमत 61 लाख रुपये है। 'सिकंदर' रिलीज से पहले अभिनेता ने इस वॉच को पहनकर एक खास संदेश देने का काम किया है।

Tags:    

Similar News