नए गाने बालम छोटा में सपना चौधरी ने डाला देसी तड़का

Update: 2025-06-18 07:19 GMT
नए गाने बालम छोटा में सपना चौधरी ने डाला देसी तड़का
  • whatsapp icon

टी सीरीज हरियाणवी के धमाकेदार नए गाने बालम छोटा में सपना चौधरी ने डांस का जलवा बिखेर दिया।टी सीरीज हरियाणवी नया गाना बालम छोटा लेकर आया है । यह एक जोशीला, रंगीन डांस नंबर है, जो हरियाणा की धड़कन को सीधे आपके स्क्रीन तक पहुंचाता है। सपना चौधरी की दमदार मौजूदगी के साथ ये गाना भरपूर तड़क, स्टाइल और डांस फ्लोर एनर्जी से भरा है ।गाने को अपनी दमदार आवाज़ दी है रुचिका जांगिड़ ने, और इसके बोल लिखे हैं मोहित मज़ारिया ने। सीआर म्यूजिक का कम्पोज़िशन इस गाने को एक जबरदस्त फेस्टिव वाइब देता है। साहिल संधू के निर्देशन में बना म्यूज़िक वीडियो उतना ही रंगीन और एनर्जेटिक है जितना गाना खुद है।

द आर्ट गैंग रा बनाए गए विजुअल्स और वेस्टर्न बीट्स की प्रोडक्शन ने इस प्रोजेक्ट को एक यादगार अनुभव बना दिया है।

गाने के बारे में सपना चौधरी ने कहा, “बालम छोटा ऐसा ट्रैक है जो आपको बिना सोचे नचाने पर मजबूर कर देता है। इसकी जड़ें हमारी संस्कृति में हैं लेकिन इसका जोश और मस्ती एकदम रिफ्रेशिंग है। इसकी शूटिंग करना मेरे लिए एक टोटल फन एक्सपीरियंस था। ये गाना पूरी तरह से जश्न है।”

Similar News