नामी डॉक्टर से 30 करोड़ हड़पने के आरोप में डायरेक्टर विक्रम भट्ट पर गिरफ्तारी का साया
उदयपुर
फिल्म बनाने के नाम पर 30 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी के मामले में उदयपुर पुलिस ने फिल्म डायरेक्टर विक्रम भट्ट, उनकी पत्नी श्वेतांबरी भट्ट सहित छह लोगों को ताजा नोटिस जारी कर 8 दिसंबर तक उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं। इससे पहले भेजे गए नोटिस का जवाब न मिलने के बाद पुलिस अब सख्त रुख में दिखाई दे रही है।
कथित धोखाधड़ी का आरोप एक नामी डॉक्टर ने लगाया था। जांच प्रारंभ होने के बाद पुलिस ने दो सहयोगियों—को-प्रोड्यूसर महबूब अंसारी और वेंडर संदीप विश्वनाथ त्रिभुवन—को 17 नवंबर को मुंबई से गिरफ्तार किया था। दोनों फिलहाल एक दिसंबर तक रिमांड पर हैं, जहां उनसे विस्तृत पूछताछ जारी है।उदयपुर पुलिस ने सभी आरोपियों की गतिविधियों पर करीबी नजर रखी है। अधिकारियों का कहना है कि यदि 8 दिसंबर तक आरोपी पेश नहीं होते हैं तो विक्रम भट्ट की गिरफ्तारी की संभावना बढ़ जाएगी। इस बीच, भट्ट ने गिरफ्तारी से बचने के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट में ट्रांजिट बेल की अर्जी दायर कर रखी है। पुलिस पूरी तत्परता से केस की जांच और प्रत्येक आरोपी की भूमिका की पड़ताल कर रही है।