कपड़ा फैक्ट्री में इस एक्टर ने किया काम, 736 रुपये मिलती थी सैलरी, आज है 350 करोड़ संपत्ति का मालिक

By :  vijay
Update: 2024-07-29 03:10 GMT

 

736 रुपये से की सूर्या ने शुरुआत

20 साल की उम्र में सूर्या को फिल्म आसाई ऑफर हुई थी, लेकिन उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया था. उन्होंने अपने पिता से अलग पहचान बनाने का फैसला लिया था और महज 736 रुपये की सैलरी पर एक कपड़ा फैक्ट्री में काम करना शुरू कर दिया था. एक इंटरव्यू के दौरान सूर्या ने कहा था कि, '' एक एक्टर का बेटा होने के नाते जब मैं पढ़ाई कर रहा था तो लोग अक्सर पूछते थे कि क्या आप उनके साथ काम करना चाहेंगे, लेकिन पिता हमेशा कहते थे कि कोई भी काम शुरू करने से पहले डिग्री हासिल करो और अपना खुद का कुछ करो.

 

इस फिल्म से सूर्या ने की शुरुआत

सूर्या अपना खुद का बिजनेस करना चाहते थे. 736 रुपये की सैलरी पर काम करते हुए उन्हें गारमेंट बिजनेस का ख्याल आया, लेकिन उनकी किस्मत में एक एक्टर बनना लिखा था. सूर्या ने 1997 में 22 साल की उम्र में नेरुक्कु नेर से डेब्यू किया था. फिल्म का निर्माण मणिरत्नम ने किया था. नेरुक्कु नेर के बाद इंडस्ट्री में सूर्या के पहले चार साल अच्छे नहीं रहे थे. उन्हें सबसे बड़ा मौका 2001 में फिल्म नंधा से मिला. इस फिल्म में उन्होंने एक दोषी का किरदार निभाया था.

मणिरत्नम के कहने पर सूर्या ने बदला था नाम

आपको बता दें कि आज तक बहुत कम लोग सूर्या का असली नाम जानते हैं. दरअसल, उनका नाम सरवनन शिवकुमार है और स्क्रीन के लिए उन्हें सूर्या नाम निर्देशक मणिरत्नम ने दिया था. जब सूर्या ने फिल्मी दुनिया में कदम रखा, तो तमिल इंडस्ट्री में सरवनन नाम का एक और एक्टर था, इसलिए मणिरत्नम ने नाम बदलने का सुझाव दिया, ताकि पहचान बनाने में किसी भी तरह का टकराव न हो.

350 करोड़ संपत्ति के मालिक हैं सूर्या

सूर्या ने एक्टर के अलावा प्रोडक्शन और प्लेबैक सिंगिंग में भी अपना हाथ आजमाया है. उन्होंने साल 2006 में एक्ट्रेस ज्योतिका से शादी की. कपल के दो बच्चे हैं, जिसमें से एक बेटी दीया है और दूसरा बेटा देव है. बता दें कि सूर्या साउथ के सबसे ज्यादा फीस चार्ज करने वाले एक्टर हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर की कुल संपत्ति 350 करोड़ रुपये है.


Similar News