मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के आलीशान बंगले ‘मन्नत’ में घुसने की कोशिश का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, एक शख्स डिलीवरी बॉय का भेष बनाकर मन्नत के अंदर जाने की कोशिश कर रहा था।
क्या है पूरा मामला?
शख्स ने खुद को ऑनलाइन डिलीवरी बॉय बताकर गेट पर मौजूद सुरक्षा गार्ड्स को गुमराह करने की कोशिश की। लेकिन शाहरुख खान के घर की सुरक्षा हमेशा हाई अलर्ट पर रहती है। गार्ड्स को उसकी हरकतों पर शक हुआ और पूछताछ शुरू की। गहराई से चेक करने पर सामने आया कि शख्स वास्तव में कोई डिलीवरी पर्सन नहीं था, बल्कि बंगले के अंदर घुसने का इरादा रखता था।
पुलिस के हवाले किया गया
सुरक्षा गार्ड्स ने तुरंत उसे रोका और स्थानीय पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि आरोपी का मकसद क्या था और उसने इस तरह की योजना क्यों बनाई।
‘मन्नत’ पहले भी रहा है चर्चा में
शाहरुख खान का घर मन्नत मुंबई के सबसे चर्चित और सुरक्षित स्टार घरों में से एक माना जाता है। इससे पहले भी कई फैंस और शरारती लोग बंगले की सुरक्षा तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश कर चुके हैं।