भूल भुलैया 3 को लेकर सामने आया ये अपडेट

By :  vijay
Update: 2024-10-15 12:34 GMT

 भूल भुलैया 3 को लेकर सामने आया ये अपडेटकार्तिक आर्यन ने पिंकविला से बातचीत में बताया कि, मुझे लगता है कि एक-दो लोगों को और पता है क्लाइमैक्स के बारे में. पर, हां 2 क्लाइमैक्स शूट किए गए है इस फिल्म के, तो इसलिए कंफ्यूजन है. जब हमारे पास स्क्रिप्ट आई थी तो सबके पास सिर्फ ये पांच लोगों को छोड़कर किसी के पास लास्ट के 15 पेज नहीं गए थे. तो वो स्क्रिप्ट लास्ट 15 पेज के बिना गई थी सबके पास. यहां तक की एडी डिपार्टमेंट है या प्रोडक्शन डिपार्टमेंट, सबके पास ऐसे ही स्क्रिप्ट गई है बिना क्लाइमैक्स के.

कार्तिक आर्यन ने लिया कियारा आडवाणी का नाम

कार्तिक आर्यन ने गलती से कियारा आडवाणी के साथ शूटिंग को लेकर कहा, जब हम लोग शूट कर रहे थे, जब कियारा के साथ शूट… उसके बाद एक्टर को अहसास हुआ कि उन्होंने गलती से कियारा का नाम रिवील कर दिया. एक्टर कहते हैं. सॉरी और उसके बाद हंसने लगते है और कहते हैं, जब विद्या जी के साथ शूट कर रहे थे… ये लाइव तो नहीं है ना? बता दें कि एक्टर पिछली बार फिल्म चंदू चैंपियन में नजर आए थे. अब तक उन्होंने सत्यप्रेम की कथा, लव आज कल, लुका छुपी, फ्रेडी, पति पत्नी और वो, भूल भुलैया 2 जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं.

Similar News