जन्नत' की हिरोइन पहुंचीं महाकुंभ;: माथे पर तिलक... गले में रुद्राक्ष की माला पहन सोनल चौहान ने संगम में लगाई डुबकी

By :  vijay
Update: 2025-02-11 12:39 GMT
माथे पर तिलक... गले में रुद्राक्ष की माला पहन सोनल चौहान ने संगम में लगाई डुबकी
  • whatsapp icon

महाकुंभनगर। फिल्म ''जन्नत'' तो आपको याद ही होगी। 2008 में आई इस फिल्म में एक्टर इमरान हाशमी थे और उनके साथ थीं एक्ट्रेस सोनल चौहान। सोनल वही हैं, जो 2005 में फेमिना मिस इंडिया बनीं और 2005 में मिस वर्ल्ड टूरिज्म का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला।

भारतीय मॉडल, अभिनेत्री और पार्श्व गायिका के तौर पर उन्होंने अपनी पहचान बनाई। हिंदी के अलावा सोनल ने कई तेलुगू फिल्मों में भी काम किया है। आजकल वो फिल्मों में नहीं नजर आती हैं, लेकिन इसके बावजूद भी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं।

सोनल चौहान में गंगा में लगाई डुबकी

अब एक बार फिर वह चर्चा में हैं महाकुंभ में स्नान को लेकर। संगम में डुबकी लगाने वाले बॉलीवुड सेलिब्रिटीज में सोनल का भी नाम जुड़ गया है। संगम स्नान की फोटो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की है। सोनल चौहान ने पीले कलर का सूट पहना हुआ था और इसके ऊपर रुद्राक्ष की माला पहने थीं।

Similar News