डिंपी की भविष्यवाणी होगी सच, अनुज को छोड़ देगी अनु, शाह परिवार के लिए बनेगी विलेन

By :  vijay
Update: 2024-09-21 19:16 GMT

रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना का सीरियल अनुपमा का ट्रैक इन दिनों एक बड़े मोड़ पर आ गया है. सीरियल में दिखाया जा रहा है कि शाह परिवार आशा भवन में रहने के लिए आते हैं. इस दौरान वहां पर पाखी और तोशू सबकी नाम में दम कर देते हैं. जिसके बाद अनु उन्हें आशा भवन से बाहर निकाल देती है. पाखी और तोशू होटल में ठहरते है और वहां उनका क्रेडिट कार्ड यूज नहीं हो पाता. जिसके बाद उनके सामने एक बड़ी दिक्कत आ जाती है.

अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में क्या दिखाया जाएगा

सीरियल में दिखाया जाएगा कि तोशू, पाखी, डिंपी, अनुपमा और अनुज की खुशियां बर्बाद करने में लगी हुई है. डिंपी और डॉली आशा भवन में बिल्कुल खुश नहीं है. डॉली यूएसए जाने का फैसला करती है. डिंपी, अनु पर इल्जाम लगाती है कि उसे अपने आस-पास किसी चीज के बारे में पता नहीं है. डिंपी कहती है वो अनुज के साथ बिजी है.

डिंपी को क्यों थप्पड़ मारेगी अनुपमा

डिंपी की बाते सुनकर अनु को गुस्सा आएगा और वो उसे थप्पड़ मारकर एहसास दिलाती है कि वो क्या गलत बोल रही है. डिंपी सबको वॉर्न करती है कि एक दिन अनु सबके खिलाफ हो जाएगी.

अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में क्या दिखाया जाएगा

अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि डिंपी की भविष्यवाणी सच होगी. अनु, आशा भवन को बचाने के लिए एक बड़ा फैसला लेगी. इस फैसले से अनुज और आध्या की जिंदगी तबाह होती दिखेगी. वो अपने फैसले से परिवार की रक्षा करेगी. क्या उसके फैसले को उसका परिवार समझ पाएगा. क्या अनुज और अनु इस फैसले से अलग हो जाएगे. क्या होगा आगे.

Similar News