अभीरा का दिखेगा रौद्र रूप, नीरज को सबके सामने मारेगी थप्पड़, ये है वजह

By :  vijay
Update: 2024-10-28 19:01 GMT

ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जा रहा कि अभीरा काफी दुखी है और अरमान उसका दुख कम करने की कोशिश करता है. रोहित को पता चलता है कि चारु की सगाई में संजय ने मनीष को नहीं बुलाया. रोहित इस बात को छुपाते हुए रूही को बताता है कि स्वर्णा की बीमारी की वजह से गोयनका लेट से आ रहे हैं. दादी सा पोद्दार फैमिली की ग्रुप फोटो लेने के लिए कहती है. हालांकि अरमान और अभीरा मौजूद नहीं होते, जिसके बाद चारु उनका इंतजार करती है.


ये रिश्ता क्या कहलाता है क्या दिखाया जाएगा

सीरियल में दिखाया जाएगा कि नीरज, चारु को फिजिकली असॉल्ट किया है. इस बारे में अरमान और अभीरा को पता चल जाएगा. चारु उससे ये बात छिपाने की कोशिश करती है और किसी को नहीं बताने के लिए कहती है. चारु को इस बात का डर है कि ये बात अगर बाहर आ गई तो उनकी फैमिली की इज्जत मिट्टी में मिल जाएगी.

अरमान और अभीरा के सामने आएगा कौन सा बड़ा सच

अरमान और अभीरा जान जाएंगे कि नीरज ने ही चारु को फिजिकली असॉल्ट किया था. नीरज, अभीरा और अरमान पर आरोप लगाएगा कि वह दोनों मिलकर ये शादी तोड़ना चाहते हैं. अभीरा, नीरज को थप्पड़ मारेगी और पोद्दार परिवार शॉक्ड हो जाएंगे. पोद्दार परिवार को लगेगा कि ऐसा क्या हुआ.

पिछले एपिसोड में क्या दिखाया गया

 ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया गया था कि चारु, अभीरा को एक तोहफा देती है, जिसमें लड्डू गोपाल होते है. रूही गिफ्ट को देखकर चौंक जाती है और अभीरा से पूछती है क्या वह मां बनने वाली है. रूही, रोहित को बताती है कि अरमान और अभीरा उनसे कुछ छिपा रहे हैं, लेकिन रोहित उससे खुद की प्रेंग्नेंसी पर ध्यान देने के लिए कहता है.

Similar News