सवी के देवर ने ही ईशा को मारने का किया प्लान, सच्चाई जान रजत के उड़े होश

By :  vijay
Update: 2024-11-06 19:19 GMT

 गुम है किसी के प्यार में दिखाया जाएगा कि सवी और रजत को नर्स बताती है कि ईशा को होश आ गया है. सवी अपनी मां से मिलने उनके कमरे में जाती है. ईशा, सवी को लकी के लैपटॉप पर मृण्मयी और अमन के एक वीडियो के बारे में बताती है. सवी उसे आराम करने के लिए कहती है और लकी का लैपटॉप खोलती है. तभी रजत भी आ जाता है और वह भी लैपटॉप में देखने लगता है. लकी के लैपटॉप पर सवी उसे अमन और मृण्मयी का एडिट किया हुआ वीडियो दिखाती है.

 रजत और सवी के सामने खुला लकी का राज

गुम है किसी के प्यार में दिखाया जाएगा कि सवी, रजत को बताती है कि लकी ही वह इंसान है जिसने मृण्मयी और अमन का वीडियो एडिट किया था. सवी बताती है कि ईशा के सामने ये राज खुल गया और इस वजह से लकी ने उन्हें नुकसान पहुंचाने की कोशिश की. हालांकि रजत को सवी की बात पर भरोसा नहीं होता. रजत कहता है उसका भाई ऐसा कुछ नहीं कर सकता. वह सुझाव देता है कि किसी ने लकी के लैपटॉप में ये वीडियो डाल दिया होगा.


लकी को गिरफ्तार कर ले जाएगी पुलिस

सवी, रजत को बताती है लकी अपने दोस्त की कार से घर आया था. सवी कहती है जिस कार ने ईशा को टक्कर मारी थी, उसका रंग भी लकी के दोस्त की कार से मिलता है. रजत हॉस्पिटल से अपने घर आता है और लकी के बारे में घरवालों से पूछता है. तारा उसे नहीं बताती है. भाग्यश्री, रजत को सवी की बातों पर यकीन नहीं करने के लिए कहती. वहीं, तारा ने लकी को कहीं छिपा दिया है ताकि रजत उसके बारे में पता ना कर सकें.  गुम है किसी के प्यार में दीखाया जाएगा कि पुलिस ईशा के हिट-एंड-रन केस में लकी को गिरफ्तार कर ले जाती है. रजत पुलिस को रोकने की कोशिश करती है, लेकिन सवी सामने आ जाती है. वह रजत को झूठा बताती है.

Similar News