क्या अभीरा की हो जाएगी मौत, डिप्रेशन में चला जाएगा अरमान, रूही देगी बच्चे को जन्म

By :  vijay
Update: 2024-11-09 19:22 GMT

 ये रिश्ता क्या कहलाता है का लेटेस्ट एपिसोड दर्शकों को इमोशनल कर देगा. पोद्दार परिवार को रूही की हालत के बारे में पता चलता है और वह अस्पताल की ओर भागते हैं. डॉक्टर उन्हें रूही की गंभीर हालत के बारे में बताते हैं. डॉक्टर कहते है उन्हें रूही के लिए एक रेयर इंजेक्शन की आवश्यकता है, जो फिलहाल उपलब्ध नहीं है. डॉक्टर उनको ये भी बताते हैं एक इंजेक्शन है, लेकिन वह अभीरा के लिए है.


अपनी जान की परवाह ना करते हुए अभीरा ने बचाई रूही की जान

डॉक्टर से अभीरा वह इंजेक्शन रूही की जान बचाने में इस्तेमाल करने के लिए कहती है. रोहित उसका शुक्रिया अदा करता है. थोड़ी देर बाद अभीरा को तेज लेब पेन होने लगता है और डॉक्टर उन्हें उस इंजेक्शन का इंतजाम करने के लिए कहते हैं. अभीरा को ऑपरेशन रूम ले जाने से पहले वह अरमान से वादा लेती है कि अगर बच्चे को बचाना पड़े तो वह उसकी फ्रिक ना करें. अभीरा कहती है अरमान बच्चे को बचाए. अरमान ये सुनकर भावुक हो जाता है.

अभीरा की जान खतरे में

 ये रिश्ता क्या कहलाता है  के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि रूही और अभीरा की जान खतरे में है. डॉक्टर अभीरा के बच्चे को बचाने में सफल नहीं हो पाते और रूही बच्चे को जन्म देते ही कोमा में चली जाती है. अरमान को डॉक्टर बताते हैं कि वह बच्चे को बचा नहीं पाए और ये खबर जानकर वह टूट जाता है. वह डिप्रेशन में चला जाता है क्योंकि उसके पिता बनने का सपना टूट जाता है. उसे घबराहट होती है और उसे समझ नहीं आता कि अभीरा को जब होश आएगा तो वह उसे कैसे संभालेगा. दूसरी तरफ ज्यादा खूब बहने की वजह से अभीरा की जान खतरे में होती है.

Similar News