राही ने नहीं, इस शख्स ने प्रेम को निकाला कमरे से, अनु की बेटी ने माही को दिया धक्का

By :  vijay
Update: 2024-11-30 19:12 GMT

अनुपमा के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि माही को पता चलता है कि प्रेम को राही की वजह से उसके कमरे से बाहर निकाल दिया गया है. दूसरी तरफ राही को उसकी जीत की वजह से शाह परिवार में खूब सम्मान मिलता है. लीला उसको खुद से खाना परोसती है और उसपर प्यार बरसाती है. तभी माही आती है और राही का हाथ पकड़कर उसे टेबल से दूर खींचती है. उसकी हरकत देखकर हर कोई चौंक जाता है.

माही को राही ने दिया धक्का

सीरियल में दिखाया जाएगा कि राही पर माही आरोप लगाती है कि उसने अपने फायदे के लिए प्रेम का इस्तेमाल किया. राही ये सुनकर वहां से जाने लगती है, लेकिन माही उसका हाथ पकड़ लेती है. राही उसका हाथ छोड़ने के लिए कहती है, लेकिन माही नहीं छोड़ती. दोनों में तीखी बहस होती है और राही, माही को धक्का दे देती है. अनजाने में धक्का लगने की वजह से माही दीवार से टकरा जाती है. तभी अनुपमा आ जाती है और माही से पूछती कि उसे चोट तो नहीं लगी. राही, अनु पर आरोप लगाती है कि अनु हमेशा दिखाती है कि वह अपने बच्चों से एक जैसा प्यार करती है. लेकिन सच्चाई कुछ और है.

राही का सवाल सुनकर परेशान हुई अनु

राही,  अनुपमा से पूछती है कि अगर उसे माही और उसमें से किसी एक को चुनना है तो वह किसी चुनेगी. राही का सवाल उसे मुश्किल में फंसा देता है. दूसरी तरफ शाह परिवार को पता नहीं है कि अंश ने राही को प्रेम और उसका कमरा लेने के लिए कहा होता है. अंश को अच्छा नहीं लगता कि राही को कभी हॉल तो कभी बाहर सोना पड़ता है. इसी बात को लेकर फैमिली में तनाव बढ़ जाता है. माही को लगता है कि राही ने ही प्रेम को कमरा छोड़ने पर मजबूर किया है.

Similar News