Border 2 के सेट से वरुण धवन ने शेयर किया धमाकेदार वीडियो, फैंस बोले- सनी देओल की फिल्म ब्लॉकबस्टर…

Update: 2025-06-23 17:49 GMT
Border 2 के सेट से वरुण धवन ने शेयर किया धमाकेदार वीडियो, फैंस बोले- सनी देओल की फिल्म ब्लॉकबस्टर…
  • whatsapp icon

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी स्टारर बॉर्डर 2 की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मूवी साल 2026 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इन-दिनों स्टारकास्ट पुणे में शूट कर रहे हैं. इसी बीच अब वरुण धवण ने एक धांसू वीडियो शेयर किया. जिसमें उन्हें वास्तविक जीवन के सेना के कैडेटों के साथ मिलक पुश-अप चैलेंज करते देखा जा सकता है.

Full View


वरुण धवण ने बॉर्डर 2 के सेट से शेयर किया धांसू वीडियो

वरुण धवन, सनी देओल जैसे स्टार्स इन-दिनों बॉर्डर 2 के तीसरे शेड्यूल की शूटिंग कर रहे हैं. अब वरुण की ओर से शेयर किए गए बिहाइंड द सीन वीडियो में एक्टर कैडेट्स के साथ 20 पुश-अप चैलेंज करने के लिए राजी हो जाते हैं. हालांकि जैसे ही चैलेंज शुरू होता है, वह बिना रूके 50 पुशअप करते हैं. इससे आसपास के लोग चिल्लाने लगते हैं और तालियां बजाते हैं. वरुण ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “बॉर्डर 2 हमारे सारे युवा कैडेट्स के साथ नकल चैलेंज.” क्लिप देखकर एक यूजर ने लिखा, ”ब्लॉकबस्टर होगी ये फिल्म.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”ये मूवी धमाकेदार होने वाली है… वॉर ड्रामा जबरदस्त है.”

बॉर्डर 2 में काम करने पर क्या बोले थे वरुण धवण

पिछले साल अगस्त में, वरुण धवण ने बॉर्डर 2 का हिस्सा बनने के लिए अपनी खुशी जाहिर की थी. उन्होंने एक्स पर लिखा था, “बॉर्डर 2 में भूमिका निभाना… मेरे करियर का एक बहुत ही खास पल है और मुझे सनी पाजी के साथ काम करने का मौका मिला है, इसलिए यह और भी खास हो गया है. मैं एक बहादुर जवान की कहानी को स्क्रीन पर लाने के लिए उत्सुक हूं, जो भारत की सबसे बड़ी युद्ध फिल्म होने का वादा करती है.”

Tags:    

Similar News