महाकुंभ: संगम स्नान करते हुए कैटरीना का वीडियो वायरल, तो भड़की रवीना, बोलीं- घिनौना
प्रयागराज में डेढ़ महीने तक चलने वाले महाकुंभ मेले ने देश-विदेश में खूब सुर्खियां बटोरी. यहां संगम स्नान के लिए आम आदमी से लेकर कई बड़े सेलिब्रिटीज पहुंचे थे. इनमें से एक बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ भी थीं, जो अपनी सास वीना कौशल के साथ संगम स्नान के लिए महाकुंभ पहुंची और आरती भी की थी. एक्ट्रेस की कई तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर सामने आई. इन्हीं में से एक वायरल वीडियो देख बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन का गुस्सा फुट पड़ा है. आइए बताते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है.
संगम स्नान करते हुए कैटरीना का वीडियो वायरल
कैटरीना कैफ हाल ही में महाकुंभ पहुंची और उन्होंने संगम में स्नान किया. इसके बाद वह स्वामी चिदानन्द सरस्वती का आशीर्वाद लेने भी पहुंची थीं. यहां एक्ट्रेस के साथ पति विक्की कौशल की मां वीना कौशल नजर आईं, लेकिन अब महाकुंभ के समापन के बाद कटरीना कैफ सुर्खियों में छा गई हैं. दरअसल, जब कैटरीना कैफ संगम स्नान कर रही थीं, तब कुछ लड़कों ने उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. इस वीडियो में वे लड़के कहते हुए नजर आ रहे हैं, ‘ये मैं हूं, ये मेरा भाी है और ये कटरीना कैफ हैं.’ अब इस वीडियो के वायरल होने के बाद फैंस समेत सेलिब्रिटीज ने भी प्रतिक्रिया दी है. इनमें एक्ट्रेस रवीना टंडन भी शामिल है.
‘ये बहुत ही घिनौना…’
रवीना टंडन ने इस वायरल वीडियो पर नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा, ‘ये बहुत ही घिनौना है. इस तरह के लोग एक ऐसे पल को खराब कर देते हैं तो शांतिपूर्वक और सार्थक माना जाता है.’ रवीना के अलावा सोशल मीडिया यूजर्स ने भी वीडियो पर जमकर प्रतिक्रियां दी. उन्होंने इस हरकत को ‘शर्मनाक’ कहा है.
कैटरीना कैफ का वर्क फ्रंट
कैटरीना कैफ के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस पिछली बार साल 2024 में सिनेमाघरों में आई फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ में नजर आई थीं. इस फिल्म में उनके साथ विजय सेतुपति लीड रोल में थे. हालांकि, बेहतरीन स्टार कास्ट के बावजूद यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. अब एक्ट्रेस के फैंस उन्हें दोबारा बड़े पर्दे पर देखने के लिए एक्साइटेड हैं.