औरों में कहां दम था' अब इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक

By :  vijay
Update: 2024-07-07 04:40 GMT

अजय देवगन और तब्बू की अपकमिंग रोमांटिक फिल्म 'औरों में कहां दम था' की नई रिलीज डेट सामने आ गई है। दो बार फिल्म की तारीख बदली गई थी। जानिए अब किस दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म।

 अजय देवगन और तब्बू की अपकमिंग लव-स्टोरी फिल्म 'औरों में कहां दम था' को लेकर फैंस के बीच क्रेज है। इस सुपरहिट जोड़ी को देखने के लिए फैंस इंतजार में हैं। पिछले दिनों फिल्म की रिलीज डेट पोस्टपोन कर दी गई थी। जिसके बाद अब इसकी नई रिलीज की तारीख अनाउंस हो गई है।

'औरों में कहां दम था' पहले 26 अप्रैल 2024 को रिलीज होनी थी। फिर इसकीडेट बदलकर 5 जुलाई 2024 कर दी गई। लेकिन अन्य फिल्मों से क्लैश के बाद इस फिल्म की डेट एक बार फिर बदली गई है। फिल्म के डिस्ट्रिब्यूटर्स और एग्जिबिटर्स ने निर्मातों से रिलीज की डेट को बदलने का अनुरोध किया था। इस फिल्म का क्लैश करण जौहर की 'किल' से हो रहा था जिसके बाद अब 'औरो में कहां दम था' की रिलीज आगे बढ़ा दी गई है। अब ये फिल्म 2 अगस्त 2024 को रिलीज होगी।

Similar News