वापसी करेंगी तृषा कृष्णन?
तृषा कृष्णन को पिछली बार विजय सेतुपति संग फिल्म लियो में देखा गया था. जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया. तृषा साउथ की जानी मानी सेलेब्रिटीज में से एक हैं. वहीं बॉलीवुड में भी वे काम कर चुकी हैं. उन्होंने 2010 में फिल्म खट्टा मीठा से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. जिसके 14 साल बाद वे सलमान खान संग स्क्रीन शेयर करने जा रही है फिल्म का नाम है द बुल. जिसे विष्णुवर्धन डायरेक्ट करेंगे.2010 में फिल्म खट्टा मीठा में काम करने के बाद पूरे 14 साल तृषा बॉलीवुड में वापसी कर रही हैं. वो भी बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान के साथ. द बुल में सलमान खान के साथ तृषा कृष्णन लीड रोल में नजर आएंगी. विष्णुवर्धन द्वारा निर्देशित यह फिल्म धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले करण जौहर द्वारा बनाई जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक करण जौहर और सलमान खान 25 साल बाद साथ काम करने जा रहे हैं. उम्मीद है कि द बुल अगले साल ईद के दौरान सिनेमाघरों में रिलीज होगी. खबरों की मानें तो यह फिल्म 3 नवंबर, 1988 को माले, मालदीव में हुए आतंकवादी हमलों की दर्दनाक घटनाओं को दर्शाएगी