क्या 2026 में तीसरा विश्व युद्ध होगा, बाबा वेंगा की भविष्यवाणी पर फिर चर्चा
दुनिया की प्रसिद्ध भविष्यवक्ता बाबा वेंगा ने साल 2026 को लेकर डरावनी भविष्यवाणियां की थीं। उन्होंने साल 2026 को युद्ध और विनाश का साल बताया था। इस समय दुनिया में अशांति फैली हुई है। अमेरिका का वेनेजुएला पर हमला और राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को पत्नी समेत गिरफ्तार करना, रूस-यूक्रेन युद्ध और और पश्चिम एशिया में बदलते हालात से संकेत मिल रहा है कि वैश्विक राजनीति किसी भी समय बड़ा मोड़ ले सकती है। ऐसे में बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों की चर्चा होने लगी है। उनकी कई भविष्यवाणियां सच साबित होती नजर आ रही हैं।
कौन सी बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों से डर रही दुनिया?
बाबा वेंगा ने साल 2026 में तीसरे विश्व यु्द्ध की शुरुआत की भविष्वाणियां की थी। उन्होंने साल 2026 को युद्ध और विनाश का साल बताया था।
बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी में कहा था कि दुनिया के पूर्वी इलाके में एक बड़ा और विनाशकारी युद्ध छिड़ सकता है। यह जंग धीरे-धीरे पूरी दुनिया में फैल जाएगी।
कौन-कौन से देश होंगे तबाह?
युद्ध से विश्व का पश्चिमी हिस्सा सबसे ज्यादा प्रभावित होगा। उनके मुताबिक, इस युद्ध के कारण पूरी वैश्विक शक्ति उलट फेर हो सकती है और बड़े पैमाने पर विनाश, जान हानि का नुकसान होगा।
विशेष तौर पर रूस-अमेरिका तनाव, अमेरिका का वेनेजुएला पर हमला, अमेरिका को ईरान को धमकी, चीन-ताइवान विवाद और यूरोप-एशिया के बदलते रिश्तों को देखते हुए लोगों के मन में भय है।
कब होगी युद्ध की शुरुआत?
भविष्यवाणी को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह युद्ध मार्च-अप्रैल 2026 में चीन और ताइवान के बीच तनाव से शुरू हो सकता है।
इस युद्ध में रूस और अमेरिका जैसे शक्तिशाली देश सीधे आमने-सामने आ सकते हैं।
क्यों डर रही है दुनिया?
इस युद्ध का सबसे बड़ा नुकसान यूरोप को होगा, जो तबाही के बाद बंजर भूमि में बदल सकता है, जबकि रूस एक बड़ी वैश्विक शक्ति के रूप में उभर सकता है
दुनिया पहले से ही कई संघर्षों और राजनीतिक टकरावों से घिरी हुई है, तो बाबा वेंगा की इन भविष्यवाणियों को मौजूदा हालात से जोड़कर देखा जा रहा है।
बाबा वेंगा की कौन सी भविष्यवाणियां हुई हैं सच?
बाबा वेंगा ने सोवियत संघ के विघटन, अमेरिका में आतंकी संगठन अलकायदा के 9/11 हमले समेत कई भविष्यवाणियां की थीं, जो बिल्कुल सच साबित हुई हैं
