ब्यूटीफुल थी पत्नी, पति को डर था खोने का, बेडरूम से लेकर किचन तक में लगा दिए कैमरे, फिर रखने लगा नजर
उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सभी को हैरान कर दिया. यहां एक महिला रोते-रोते थाने पहुंची. उसने बताया कि उसके पति को उसके चरित्र पर शक है. इसके लिए उसने घर का कोई कोना नहीं छोड़ा, जहां कैमरे न लगाए हों. जब इस बात का उसने विरोध किया तो पति ने उसकी पिटाई कर दी. ब्रह्मपुरी क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दी है.
बेडरूम और किचन तक में लगाया कैमरा
पीड़िता ने बताया कि उसके पति ने बिना जानकारी दिए घर के अंदर कई कैमरे लगा दिए. रसोई और बेडरूम जैसी जगह भी नहीं छोड़ी. जब महिला को कैमरों का पता चला तो वह दंग रह गई. उसने इस पर आपत्ति जताई और कैमरे हटाने को कहा. मगर, पति ने उल्टा उसके साथ ही मारपीट कर दी. महिला ने बताया कि उसने यह बात ससुराल और मायके पक्ष को बताई. दोनों पक्षों के बीच बैठक हुई, जिसमें तय हुआ कि कैमरे केवल घर के बाहर, गेट और पीछे वाले हिस्से में लगाए जा सकते हैं. अंदर के कैमरे हटाने पर भी सहमति बनी.
इसके बावजूद पति ने कैमरे नहीं हटाए और उल्टा पत्नी को धमकाने लगा. पीड़िता का कहना है कि पति लगातार उसकी जासूसी करता था, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान थी. विरोध करने पर उस पर दोबारा मारपीट की गई. महिला ने चेतावनी दी कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो वह आत्महत्या जैसा कदम उठा सकती है.