जैसे ही पलटा डीजल का टैंकर मग्गा-बाल्टी लेकर बटोरने पहुंचे लोग

Update: 2025-08-16 06:48 GMT

उत्तर प्रदेश यूपी के सोनभद्र जिले में डीजल को लेकर लोगों की दीवानगी इस बार ऐसी सामने आई कि जिसने भी वीडियो देखा, दंग रह गया। दरअसल, जिले के एक गांव के पास डीजल से भरा टैंकर पलट गया। हादसे के बाद जो नजारा दिखा, उसने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं। आसपास के गांव वाले घर से बाल्टियां, मग्गे और डब्बे लेकर मौके पर पहुंचे और सड़क पर बहे डीजल को इकट्ठा करने लगे। अब भले ही डीजल की कीमतें बढ़ी हों, लेकिन इस तरह जान जोखिम में डालकर डीजल इकट्ठा करना लोगों को खतरनाक भी साबित हो सकता था। डीजल जैसे ज्वलनशील पदार्थ के पास जरा सी चिंगारी भी बड़े धमाके में बदल सकती है। बावजूद इसके लोग बिना डरे टैंकर से बहते डीजल को बटोरते दिखे। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से जानते हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

करीब 24 सेकंड का यह वीडियो X पर @SachinGuptaUP नाम के यूजर ने शेयर किया। कैप्शन में लिखा गया, “उत्तर प्रदेश, जिला सोनभद्र में डीजल से भरा टैंकर पलट गया। 20 हजार लीटर डीजल सड़क पर बह गया। आसपास के गांववाले बाल्टी डब्बों में डीजल भरकर ले गए।” वीडियो में साफ नजर आता है कि सड़क पर टैंकर पलटा हुआ पड़ा है और उसके आसपास लोगों की भीड़ उमड़ी हुई है। कई लोग बाल्टियों में डीजल भरते दिखे तो कुछ एक-दूसरे को आवाज लगाते भी सुनाई दिए,“ऐ रुको, हटाओ इधर।”

वीडियो पर यूजर्स ने दी ऐसी प्रतिक्रियाएं

वीडियो सामने आते ही यह तेजी से वायरल हो गया। अब तक इसे 11 हजार से ज्यादा व्यूज और लगभग 500 लाइक्स मिल चुके हैं। कमेंट सेक्शन में लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दीं। एक यूजर ने लिखा, “ये बिल्कुल भी खतरे से खाली नहीं है। ट्रक पलटा पड़ा है, कोई भी चिंगारी सब कुछ तबाह कर सकती है।” दूसरे ने तंज कसते हुए कहा, “इंसान को हर चीज की भूख होती है।” तीसरे ने लिखा, “मुफ्त में अगर जहर भी मिल जाए तो लोग उठा लेंगे क्योंकि उन्हें लगता है किसी दिन काम आ जाएगा।” एक और यूजर ने नाराजगी जताई, “गांववालों को मदद करनी चाहिए थी, लेकिन यहां तो उल्टा लूट में लग गए।”

सुरक्षा से बड़ी होती है मुफ्त की चीज?

विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसे हादसों में स्थानीय लोगों को तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना देनी चाहिए ताकि कोई बड़ा नुकसान न हो। मगर यहां तस्वीर बिल्कुल उलटी रही। लोग अपनी जान की परवाह किए बिना डीजल भरने में जुट गए। यह घटना एक बार फिर यह सवाल छोड़ जाती है कि आखिर मुफ्त चीज पाने की चाहत कब तक इंसानों को खतरे में डालती रहेगी? गांववालों का उत्साह भले ही वीडियो में दिलचस्प लगे, लेकिन इसमें छिपा खतरा बहुत बड़ा था।

Similar News