राजस्थान में फिर शुरू होगी भारी बारिश, जानें मौसम का विभाग का ताजा अपडेट

By :  vijay
Update: 2024-09-16 08:51 GMT

जयपुर: भारी बारिश के लंबे दौर के बाद अब प्रदेश का मौसम साफ हो गया है। पिछले दो दिन से प्रदेश के कई जिलों में तेज धूप खिल रही है। तापमान में भी बढ़ोतरी हुई है। पूर्वी राजस्थान के गंगानगर जिले में सर्वाधिक तापमान 37.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। संगरिया में भी 37.0 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया। माउंट आबू को छोड़कर प्रदेश के सभी जिलों का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा। हालांकि कई जिलों में काले बादल भी छाए रहे लेकिन तेज बारिश होने के समाचार नहीं मिले हैं। हां, राजसमंद के कुंवारिया क्षेत्र में 7 एमएम बारिश दर्ज की गई।

कल से फिर शुरू हो सकता है बारिश का दौर

साफ मौसम के बीच मौसम केंद्र जयपुर ने कल से पूर्वी राजस्थान में फिर से बारिश होने की संभावना जताई है। विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार 16 सितंबर को प्रदेश का मौसम साफ रहेगा लेकिन मंगलवार 17 सितंबर को प्रदेश के चार जिलों अलवर, बांसवाड़ा, बारां और भरतपुर में तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है।

18 अगस्त को 14 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट

बुधवार 18 अगस्त को 14 जिलों अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, झालावाड़, करौली, प्रतापगढ़ और सवाई माधोपुर में तेज बारिश हो सकती है। इसी तरह गुरुवार 19 अगस्त को भी अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, झालावाड़, करौली, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर, जयपुर, कोटा और राजसमंद जिलों में तेज बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।

औसत से सर्वाधिक ज्यादा बारिश जैसलमेर में

राजस्थान में इस बार मानसून काफी मेहरबान रहा। केवल झालावाड़ जिले को छोड़कर शेष सभी जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश हुई। 33 जिलों (पुराने जिलों के हिसाब से) में से अधिकतर जिले ऐसे हैं हां औसत से कई गुना अधिक बारिश हुई। सर्वाधिक 152 फीसदी ज्यादा बारिश पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर में दर्ज की गई। जैसलमेर में औसत बारिश का आंकड़ा 169.9 एमएम है जबकि वहां पर 427.7 एमएम बारिश दर्ज की गई। इसी तरह दौसा में 144, करौली में 115, धौलपुर में 111, टोंक में 103 और सवाई माधोपुर में 102 एमएम प्रतिशत ज्यादा बारिश दर्ज की गई। झालावाड़ में सामान्य से 4 प्रतिशत कम बारिश हुई।

जानिए अब तक कहां कितनी हुई बारिश

जिला अब तक हुई बारिश औसत बारिश औसत से ज्यादा बारिश

अजमेर 817.2 एमएम 437.5 एमएम 87 प्रतिशत

अलवर 937.5 एमएम 518.7 एमएम 81 प्रतिशत

बांसवाड़ा 996.7 एमएम 837.4 एमएम 19 प्रतिशत

बारां 1063.6 एमएम 797.6 एमएम 34 प्रतिशत

भरतपुर 989.3 एमएम 514.3 एमएम 75 प्रतिशत

भीलवाड़ा 853.4 एमएम 577.2 एमएम 48 प्रतिशत

बूंदी 1051 एमएम 620 एमएम 69 प्रतिशत

चित्तौड़गढ़ 812.5 एमएम 694.2 एमएम 17 प्रतिशत

दौसा 1386.6 एमएम 567.7 एमएम 144 प्रतिशत

धौलपुर 1161.9 एमएम 551.9 एमएम 111 प्रतिशत

डूंगरपुर 719.9 एमएम 668.6 एमएम 8 प्रतिशत

जयपुर 981.5 एमएम 501.8 एमएम 96 प्रतिशत

झालावाड़ 812.3 एमएम 842.2 एमएम - 4 प्रतिशत

झुंझुनूं 537.4 एमएम 386.2 एमएम 39 प्रतिशत

करौली 1228.5 एमएम 570.9 एमएम 115 प्रतिशत

कोटा 897.4 एमएम 705.1 एमएम 27 प्रतिशत

प्रतापगढ 1069.9 एमएम 865.5 एमएम 24 प्रतिशत

राजसमंद 767.6 एमएम 509.7 एमएम 51 प्रतिशत

सवाई माधोपुर 1278.4 एमएम 633.3 एमएम 102 प्रतिशत

सीकर 622.4 एमएम 389.2 एमएम 60 प्रतिशत

सिरोही 903.7 एमएम 837.8 एमएम 8 प्रतिशत

टोंक 1108.6 एमएम 545.1 एमएम 22 प्रतिशत

उदयपुर 670.1 एमएम 579.8 एमएम 16 प्रतिशत

बाड़मेर 442.2 एमएम 262.2 एमएम 69 प्रतिशत

बीकानेर 422.5 एमएम 237.8 एमएम 78 प्रतिशत

चूरू 530.3 एमएम 316.7 एमएम 67 प्रतिशत

हनुमानगढ 324.1 एमएम 236.6 एमएम 37 प्रतिशत

जैसलमेर 427.4 एमएम 169.9 एमएम 152 प्रतिशत

जालौर 459.4 एमएम 401.9 एमएम 14 प्रतिशत

जोधपुर 507.6 एमएम 281 एमएम 81 प्रतिशत

नागौर 656.3 एमएम 355 एमएम 85 प्रतिशत

गंगानगर 307.9 एमएम 193.7 एमएम 59 प्रतिशत

Similar News