ठंड के मौसम में इन खूबसूरत जगहों पर घूमने का बनाएं प्लान

By :  vijay
Update: 2024-11-21 18:50 GMT

नवंबर और दिसंबर का मौसम घूमने के लिए बेस्ट है. इस मौसम में गर्मी और ठंड दोनों की ज्यादा नहीं होता है. ऐसे में आप अपने ट्रिप को सही तरीके से इंजॉय कर सकते हैं. इस समय आप राजस्थान घूमने के लिए जा सकते हैं. यहां बहुत ही खूबसूरत और ऐतिहासिक जगह हैं. राजस्थान अपनी शानदार वास्तुकला और शाही विरासत के लिए खूब जाना जाता है. यहां पर कई ऐतिहासिक महल और सुंदर जगहों को आप एक्सप्लोर कर सकते हैं. नवंबर और दिसंबर का मौसम यहां घूमने जाने के लिए एकदम परफेक्ट रहेगा. आइए जानते हैं इस मौसम में आप राजस्थान की कौन-सी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं.


जयपुर

जयपुर को पिंक सिटी भी कहा जाता है. यहां पर बहुत से पर्यटक स्थल हैं जहां घूमने के लिए देश-विदेश से लोग आते हैं. यहां पर आप आमेर का किला, हवा महल, जंतर मंतर, गलताजी मंदिर, नाहरगढ़ किला, जल महल, जयगढ़ किला, सिटी पैलेस, रामबाग पैलेस, पन्ना मीना का कुंड, गेटोर, विद्याधर उद्यान, अनोखी म्यूजियम ऑफ़ हैंड प्रिंटिंग, राम निवास उद्घान, कनक वृंदावन, ईश्वर लैट, महारानी की छतरी, संभर झील, सोमेद महल और हथिनी कुंड जा सकते हैं. इसके अलावा आप पिंक सिटी मार्केट जाकर शॉपिंग कर सकते हैं.

उदयपुर

उदयपुर को झीलों का शहर कहा जाता है अरावली की पहाड़ियों से घिरे इस शहर की प्राकृतिक सौंदर्यता बहुत ही मनमोहक है. यहां आपको अपने पार्टनर के साथ नाव पर सवारी करने का मौका मिल सकता है. यहां पर घूमने के लिए आप लेक पैलेस, उदयपुर सिटी पैलेस, जय मंदिर, सज्जनगढ़ मानसून पैलेस, फतेहसागर झील, पिछोला झील, सहेलियों की बाड़ी, दूध तलाई झील, जयसमंद झील, बागोर की हवेली और इसके अलावा शॉपिंग के लिए उदयपुर की कई मार्केट में घूम सकते हैं.

माउंट आबू

आप राजस्थान के माउंट आबू भी घूमने के लिए जा सकते हैं. ये जगह बहुत ही खूबसूरत है. यहां पर आप नक्की झील, माउंट आबू वन्यजीव अभयारण्य, टॉड रॉक, अचलगढ़ किला, पीस पार्क, ट्रेवर्स टैंक, हनीमून पॉइंट और सनसेट पॉइंट जैसे जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं. आप श्री रघुनाथ मंदिर, अधर देवी मंदिर और गौमुख मंदिर दर्शन के लिए जा सकते हैं. माउंट आबू के बाजार और तिब्बती मार्केट शॉपिंग के लिए जा सकते हैं.

जैसलमेर

आप किले और हवेलियों के शहर जैसलमेर भी जा सकते हैं. आप यहां पर जैसलमेर का किला, सैम सैंड ड्यून्स, डेजर्ट नेशनल पार्क, गदिसर लेक, सलीम सिंह की हवेली, सलीम सिंह की हवेली, पटवों की हवेली, व्यास छतरी, सैम रेत के टीले और गाड़ी सागर झील जैसी जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं.

Similar News