क्या रोज काजल लगाने से हो सकते हैं डार्क सर्कल? ये रहा सही जवाब
अगर आप एक देसी गर्ल हैं, तो काजल आपकी खूबसूरती का अहम हिस्सा होगा. काजल ना सिर्फ आपके मेकअप को पूरा करता है बल्कि आपकी आंखों को खूबसूरत भी बनाता है. कुछ महिलाएं तो रोज डेली काजल का इस्तेमाल करती हैं. लेकिन क्या आप जानती हैं कि काजल को सही तरीके से न हटाने से आंखों के आस-पास डार्क सर्कल्स और पिगमेंटेशन हो सकती है?
डॉ. गुरवीन वरेच ने अपने इंस्टाग्राम वीडियो इसका जवाब दिया है. उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें बताया कि काजल लगाने से सीधे तौर पर डार्क सर्कल्स नहीं होते, लेकिन कुछ खास परिस्थितियों में ये समस्या हो सकती है. उन्होंने वीडियो के कैप्शन में सवाल पूछा, “क्या काजल डार्क सर्कल्स का कारण बन सकता है?”आइए, जानते हैं कि कौन-कौन सी आदतें काजल की वजह से डार्क सर्कल्स को बढ़ा सकती हैं.
काजल से डार्क सर्कल्स क्यों हो सकते हैं?
1. मेकअप सही से न हटाना
दिनभर के मेकअप को सही तरीके से न हटाने से काजल आंखों के नीचे जम सकता है. ये धीरे-धीरे पिगमेंटेशन का कारण बन सकता है, जिससे डार्क सर्कल्स नजर आने लगते हैं.
2. आंखों को बार-बार रगड़ना
अगर आपकी आंखें रगड़ने की आदत है, तो काजल त्वचा की ऊपरी परत में घुस सकता है. ये समस्या तब और बढ़ जाती है, जब आप इसे बार-बार करते हैं.
3. परि-ऑर्बिटल एक्जिमा या डर्माटाइटिस
अगर आपको परि-ऑर्बिटल एक्जिमा या डर्माटाइटिस की समस्या है (जिसमें पलकों और आस-पास की त्वचा में सूजन होती है), तो काजल का इस्तेमाल इसे और बढ़ा सकता है. एक्जिमा की वजह से त्वचा की बाहरी परत पहले से ही कमजोर होती है. ऐसे में काजल की पिगमेंट्स त्वचा में आसानी से घुस सकती हैं और डार्क सर्कल्स का कारण बन सकती हैं.
डार्क सर्कल्स से बचने के लिए टिप्स
मेकअप हटाने की आदत डालें: हर रात सोने से पहले काजल और मेकअप को पूरी तरह साफ करें. इसके लिए आप माइल्ड क्लींजर या मेकअप रिमूवर का इस्तेमाल कर सकती हैं.
आंखों को रगड़ने से बचें: आंखों को रगड़ने से बचें, क्योंकि इससे त्वचा पर खिंचाव पड़ता है और डार्क सर्कल्स का खतरा बढ़ जाता है.
मॉइस्चराइज करें: आंखों के नीचे की त्वचा को हाइड्रेट और मॉइस्चराइज रखना जरूरी है. इसके लिए हल्के और खासतौर पर आंखों के लिए बनाए गए क्रीम का इस्तेमाल करें.
सही प्रोडक्ट चुनें: काजल और अन्य मेकअप प्रोडक्ट्स खरीदते समय उनकी क्वालिटी का ध्यान रखें. बेकार क्वालिटी वाले काजल से एलर्जी हो सकती है जो आपकी आंखों को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं.