एम्ब्रॉइडरेड कपड़ों से नहीं निकल रहे जिद्दी दाग? ये 5 लांड्री हैक्स आसान करेंगे काम
हैंड एम्ब्रोइडरी के कपड़े बहुत ही सुंदर होते हैं. इन कपड़ों की खास बात है कि इन्हें कैरी करके आप अपने लुक को और भी स्टाइलिश बना सकते हैं. देश में जो लोग आज भी हैंड एंब्रॉयडरी का काम कर रहे हैं, उनके यहां ये काम पुश्तों से चलता चला आ रहा है. पहले कभी उनके दादा-परदादा ये काम किया करते थे, तो अब ये लोग अपने खानदान की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं. हालांकि ये कपड़े देखने में जितने खूबसूरत होते हैं, उतना ही इनका ध्यान भी रखना पड़ता है.
कई बार जाने-अनजाने में हमसे एम्ब्रॉइडरेड कपड़ों पर कुछ ऐसे जिद्दी दाग लग जाते हैं जोकि जल्दी निकलने का नाम नहीं लेते हैं. इन दागों से छुटकारा पाने के लिए हम इन्हें इतना धो देते हैं कि कपड़ेकी शाइन चली जाती है और फिर वो कपड़ा पहनने का मन नहीं करता है. अगर आप के पास भी कुछ ऐसे एम्ब्रॉइडरेड कपड़े हैं, जिनके जिद्दी दाग आप बिना कपड़े को नुकसान पहुंचाए निकालना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में ऐसे लांड्री हैक्स के बारे में बताया जा रहा है, जो आपका काम आसान करेंगे.
सिर्फ स्पॉट को क्लीन करें
इसका मलतब ये हुआ कि जहां पर दाग लगा है, आपको सिर्फ उतने हिस्से को साफ करना है. एम्ब्रोइडरी के लिए यूज किए जाने वाले धागे अक्सर बेस कपड़े के रंग के विपरीत होते हैं. ऐसे में गीले मलमल के कपड़े या हल्के कपड़े वाले शैम्पू का इस्तेमाल करके दागों को साफ करिए. ऐसा करने से एम्ब्रोइडरी के लिए यूज किए धागे अपना रंग नहीं छोड़ेंगे.
रेगुलर वॉश न करिए
हैंड एम्ब्रोइडरी वाले कपड़ों को रेगुलर वॉश बिल्कुल न करिए. इससे उन कपड़ों की चमक चली जाती है और फिर वो नए जैसे नहीं दिखते हैं. अगर आपके पास कोई ऐसा कपड़ा है जिसे आप सिर्फ खास मौके के लिए यूज करते हैं तो ऐसे कपड़ों को खासतौर पर रेगुलर वॉश करने से बचना चाहिए. हालांकि, अगर इसपर गलती से कोई दाग लग गया है तो आप सिर्फ उतने हिस्से को ही हैंड वॉश करिए.
कोल्ड वॉश की दी जाती है सलाह
एम्ब्रॉइडरेड कपड़ों को हमेशा कोल्ड वॉश की सलाह दी जाती है, ताकि कपड़े की कोमलता बनी रहे. ऐसे में इस तरह के कपड़ों को 20 डिग्री सेल्सियस या उससे कम तापमान पर हल्के डिटर्जेंट से धोएं. वैसे तो इस तरह के कपड़ों को हाथ से धोना चाहिए, लेकिन आप इन्हें वॉशिंग मशीन में डेलिकेट वॉश साइकिल पर धो सकते हैं. लेकिन अगर आप इन्हें हाथ से धोएंगे तो इससे कपड़े के चमकीले रंग छूटेंगे नहीं.
इसके बावजूद अगर दाग जिद्दी हैं और जगह-जगह से सफाई करने पर भी नहीं जाते हैं, तो आप ड्राई क्लीन करवा सकते हैं. इससे दाग निकल जाएंगे और आपके कपड़े की चमक भी बरकरार रहेगी. इसके अलावा इन जिद्दी दागों को हटाने के लिए किसी स्ट्रांग स्टेन रिमूवर का इस्तेमाल किया जा सकता है.