रूही को धक्के मार कर रोहित घर से निकाल देगा, सारी सच्चाई जान सब होंगे शॉक्ड

By :  vijay
Update: 2024-09-22 19:19 GMT

ये रिश्ता क्या कहलाता है में दर्शक अभीरा और अरमान की शादी का इंतजार कर रहे हैं. इन दिनों सीरियल में दोनों की शादी का ट्रैक चल रहा है. रूही इस शादी से खुश नहीं है और शादी तोड़ना चाहती है. दादी सा और संजय भी इस शादी के खिलाफ नहीं है और पूरी कोशिश में थे शादी टूट जाए. हालांकि अरमान, अभीरा से ही शादी करना चाहता है और इस वजह से सारे घर वाले मान गए.

ये रिश्ता क्या कहलाता है में क्या दिखाया जाएगा

सीरियल में दिखाया जाएगा कि रूही, अरमान के अपने से शादी करने के लिए कहती है. वो उसको ब्लैकमेल करती है और शादी करने के लिए जोर डालती है. वो उसे वॉर्न करती है और कहती है अगर उसने उससे शादी नहीं कि तो वो सुसाइड कर लेगी. उसका पागलपन देखकर अरमान चौंक जाता है.

क्या अरमान करेगा रूही के प्रप्रोजल को स्वीकार

अरमान को रूही क्लियर करती है कि वो उसकी पत्नी बनना चाहती है. अरमान उसके प्यार को टेस्ट करने की कोशिश करता है. वो उसे एक चट्टान पर ले जाता है और रूही कार से कूद जाती है. अरमान समझ जाता है कि रूही का उसके लिए प्यार जुनून है. वो उसे नहीं अभीरा को चुनता है.

रूही की सच्चाई जानकर क्या करेगा रोहित

अरमान पूरे परिवार के सामने रूही की इस हरकत के बारे में बता देगा. रोहित शॉक्ड हो जाता है और उसपर उसकी भावनाओं के साथ खेलने का आरोप लगाता है. रोहित, रूही की बेइज्जती करता है और उसे पोद्दार हाउस से बाहर निकाल देता है. वो जान जाता है कि रूही सिर्फ अरमान से प्यार करती है.

ये रिश्ता क्या कहलाता में क्या दिखाया जाएगा

ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि रोहित को सारी पुरानी बातें याद आती है. रोहित सारे पुरानी चीजों को जोड़ता है और उसे समझ आता है कि रूही ही अरमान और अभीरा को अलग करना चाहती थी. क्या रूही अब नयी चाल चलेगी. क्या अरमान-अभीरा की शादी हो पाएगी.

Similar News