40 की उम्र में कैटरीना कैफ की तरह दिखना चाहती हैं जवां? रोजाना फॉलो करें ये रूटीन

By :  vijay
Update: 2025-01-15 13:25 GMT

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की गिनती इंडस्ट्री की फिट एक्ट्रेसेस में होती है. ऐसे में बहुत सी महिलाएं उनकी तरह फिट दिखने के लिए अपने डेली रूटीन में तरह-तरह के बदलाव करती रहती हैं. हालांकि, इसके बावजूद उन्हें वो मनचाहे नतीजे नहीं मिलते हैं, जोकि वो चाहती हैं. अगर आप भी उन लेडीज में से हैं जो 40 की उम्र में कैटरीना कैफ की तरह जवां दिखना चाहती हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए है.

दरअसल, कैटरीना कैफ की न्यूट्रीशनिस्ट श्वेता शाह ने उनकी डाइट प्लान के बारे में बताया कि एक्ट्रेस सख्त डाइट प्लान को फॉलो करती हैं. शाह ने कहा कि कैटरीना कैफ आयुर्वेद को फॉलो करती हैं और उन्होंने इससे जुड़ी कई चीजों को अपनी लाइफस्टाइल का हिस्सा बना रखा है. इसके अलावा एक्ट्रेस को सिंपल घर का बना खाना खाने की आदत है, जोकि न सिर्फ स्वाद में बेहतरीन होता है, बल्कि इसमें न्यूट्रिशन भी अच्छा होता है.

कैटरीना कैफ दिन में सिर्फ दो बार खाती हैं खाना

कैटरीना को दिनभर में सिर्फ दो बार खाना खाने की आदत है. न्यूट्रीशनिस्ट श्वेता शाह ने बताया, “वो दिन में केवल दो बार खाना खाती हैं और वो उन लोगों में से नहीं है जो हर दो घंटे में कुछ खाती रहे. उन्हें इंडियन और एशियन क्यूजीन काफी पसंद हैं. इसके बावजूद वो हमेशा घर का बना खाना ही पसंद करती हैं और इसे अपने साथ रखती हैं. वो एक ही तरह का खाना खाने वाली इंसान हैं. इसके अलावा उनकी लाइफस्टाइल ऐसी है कि वो जल्दी सोती हैं और जल्दी उठती हैं.

एक्ट्रेस को फ्रेश जूस पसंद हैं

कैटरीना कैफ को ताजा जूस पीना काफी पसंद है. श्वेता शाह ने बताया कि कैटरीना लौकी जूस जरूर पीती हैं क्योंकि ये डाइजेशन और डिटॉक्सिफिकेशन में मदद करने के लिए बहुत अच्छा होता है. आयुर्वेद में दृढ़ विश्वास रखने वाली कैटरीना अपने शरीर को डिटॉक्सीफाई करने और ओरल हेल्थ को बनाए रखने के लिए ऑयल पुलिंग और नाक की सफाई करने का भी अभ्यास करती हैं. इन सख्त लेकिन पोषण से भरपूर विकल्पों के साथ कैटरीना पूरे दिन अपनी ऊर्जा के स्तर को बनाए रखने में सफल रहती हैं.

पित्त प्रकृति की है कैटरीना कैफ की बॉडी

श्वेता के मुताबिक, कैटरीना कैफ का शरीर पित्त प्रकृति का है. इसका मतलब है कि उन्हें पित्त दोष को संतुलित करने के लिए क्षारीय चीजें खानी होती हैं. पित्त दोष को संतुलित करने के लिए कैटरीना किशमिश और सौंफ जैसी चीजों का सेवन जरूर करती हैं. यह डाइजेशन और बोन हेल्थ के लिए काफी अच्छा होता है. कुल मिलाकर कैटरीना कैफ खुद को फिट और जवां रखने के लिए कड़ी मेहनत करती हैं. आप भी एक्ट्रेस की कुछ आदतों को अपने रूटीन में शामिल कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आप पहले डॉक्टर से संपर्क करके अपनी बॉडी के बारे में अच्छे से जान लीजिए.

Similar News