बड़लियास में मुरली मनोहर मंदिर में धूमधाम से मनाया फागोत्सव

By :  vijay
Update: 2025-03-14 18:02 GMT


बड़लियास ( रोशन वैष्णव)

बड़लियास में मुरली मनोहर मंदिर में महिला मंडल द्वाराने फागोत्सव धूमधाम से मनाया गया। महिलाओ ने भजनों व गीतों से भगवान् को रिझाने के लिए शानदार प्रस्तुतियां दी व श्री राधे कृष्णा के संघ फुलों से होली खेली गई। इस अवसर पर भगवान् का भी विशेष श्रंगार किया गया। इस दौरान आसपास की बड़ी संख्या में महिलाऐ मौजूद थी ।

Similar News