नाथद्वारा: दिपावली, अन्नकूट "गोवर्धन पूजा"व गौ क्रीड़ा, देखने को उमड़ा जनसैलाब।

Update: 2024-11-02 06:13 GMT

@ दीपावली,व,अन्नकूट,महोत्सव चि,गो,विशाल बावा के दिशा निर्देश,व सी,ओ,चेतन त्रिपाठी के नेतृत्व में

@ श्रीनाथजी मन्दिर नाथद्वारा में दो दिवसीय दीपोत्सव पर्व धूम धाम से सम्पन्न 

@ दर्शन, सुरक्षा, चिकित्सा, पार्किंग, आवास व्यवस्था, के पुख्ता इंतजाम ।

नाथद्वारा ( के के सनाढय) वल्लभ सम्प्रदाय की प्रधान पीठ नाथद्वारा मंदिर मे दीपोत्सव पर वल्लभ कुल शिरोमणि तिलकायत महाराज श्री की आज्ञा अनुसार व वल्लभ कुल दीपक आधुनिक विकास के प्रणेता चिरंजीव विशाल बावा साहेब के द्वारा सदियों से चली आ रही मन्दिर परम्परा अनुसार दीपावली व अन्नकूट महोत्सव पर गोवर्धन पूजा कर दीपोत्सव पर्व धूम धाम से मनाया गया इस अवसर पर दीपोत्सव के प्रथम दिन गोवर्धन पूजा चोक में कान जगाई रस्म हेतु नाथूवास स्थित गौ शाला से सैकडो की तादात में सजी धजी गायों को लेकर गो शाला के हेड ग्वाल मनोज गुर्जर के नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा नाथद्वारा लाया गया और साथ ही परम्परा अनुसार ब्रजवासी ग्वाल बालो द्वारा श्रीनाथजी मन्दिर की परिक्रमा, हीड गायन करते हुए की गई तत पश्चात ग्वाल बालो द्वारा गौ माता को गौ क्रीड़ा करवाते हुए,गोवर्धन पूजा चोक में कान जगाई की रस्म हेतु लाया गया जहा पर सूरज पोल दरवाजे पर लालड़े लाल को बिराज मान करवा कर परम्परा अनुसार वल्लभ कुल द्वारा भोग लगा हेड ग्वाल के नेतृत्व में नाथुवास से आई प्रमुख गाय की कान जगाई रस्म के अनुसार वल्लभ कुल दीपक विशाल बावा साहेब द्वारा पूजा कर कान में निमंत्रण दिया गया


 



की "काल बेगी आईयो" कहकर कान जगाई कि रस्म अदा की गई, साथ ही इसी क्रम में साय शयन आरती में लालन प्रभु को हटडी में बिराजमान कर दर्शन खोलने के साथ ही, श्री कृष्ण भण्डार में लक्ष्मी पूजन,चोपड़ा पूजन का आयोजन किया गया, साथ ही दूसरे दिन गोवर्धन पूजा चोक में गोबर से बनाया गया गोवर्धन पर्वत , सदियों से चली आ रही परम्परा को निर्वाह करते हुए तिलकायत महाराज श्री की आज्ञा अनुसार युवराज विशाल बावा साहब द्वारा विधि विधान से मानसी गंगा, से स्नान कराते हुए दूध दही केसर कंकू हल्दी, से पूजा अर्चना कर (डला) का भोग लगाया गया, साथ ही इस अवसर पर तिलकायत महाराज श्री द्वारा दूध घर के ग्वाल जी गौ शाला के हेड ग्वाल, सहित मुखिया को कंकू का थापा लगाया गया तत पश्चात ठाकुर जी कि प्रमुख गाय से गोवर्धन गुदवाया गया, इस अवसर पर तिलकायत महाराज की आज्ञा अनुसार, मर्यादा परम्परा में रहकर गोवर्धन पूजा चोक, नगार खाना, गेट के बाहर,प्रसादिय की होल, मंदिर मार्ग, चौपाटी बाजार, बड़ा बाजार, गोविंद चोक में ब्रजवासी ग्वाल बालो द्वारा गौ क्रीड़ा करवाई गई जिसका आनंद देश भर से आए हजारों वैष्णव जन पर्यटकों यात्रियों सहित स्थानीय निवासियों ने लिया। साथ ही रात्रि को अन्नकूट के दर्शन खुलें व जिसको लेकर आने वैष्णव जन पर्यटकों यात्रियों सहित स्थानीय निवासियों को सहज दर्शन व्यवस्था मन्दिर मण्डल की मुख्य निष्पादन अधिकारी चेतन त्रिपाठी के नेतृत्व व दिशा निर्देश पर सारी व्यवस्थाएँ चाक चौबंद कर दर्शनार्थियों के लिए विशेष प्रबंधन किए गए साथ ही दर्शनार्थियों की भीड़ को मद्देनजर रखते हुए पर्याप्त सुरक्षा-प्रहरी, विशेषकर महिला कॉन्सटेबल के पुख्ता इंतजाम , किए गए साथ ही तोड़-फोड़ एवं अनहोनी ,आतंकवादी गतिविधियों की आशंका को मद्देनजर रखते हुए रात्रि गश्त तथा सादा वर्दीधारी पुलिस का पुख़्ता इंतजाम किया गया है।



 

साथ ही मुख्य निष्पादन अधिकारी चेतन त्रिपाठी से जानकारी प्राप्त करने पर बताया कि अन्नकूटोत्सव 1 नवम्बर, 2024 के अवसर पर मन्दिर मार्ग, न्यूँ कोटेज से चौपाटी एवं चौपाटी से गोविन्द चौक तक, परिक्रमा में अस्थाई 10-12 कैमरे लगवाये गए, जिसमें रिकार्डिंग की व्यवस्था है। मोतीमहल परिसर पर स्थापित “कंट्रोल रूम से प्रीतमपोली, न्यूँ कोटेज, नक्कारखाना तक “माईक सिस्टम लगाया गया व समस्त आवश्यक सूचनाएँ यथा दर्शन-समय, दर्शन रूट, आपात सुविधाएँ, सावधानियों व अन्य जानकारियों को लगातार उद्घोषित की जाती रही।आपात्-स्थिति (आगजनी) से निपटने के लिये नगरपालिका की एक फायरब्रिगेड रिसाला चौक के बाहर तथा एक फायरब्रिगेड गणगौर घाट स्थित “एलपीजी” यार्ड के पास सुरक्षार्थ रखी गई है। एक अन्य फायरब्रिगेड हायर सेकण्डरी स्कूल, फौज मोहल्ला के पास खड़ी है। साथ ही राजकीय चिकित्सालय से एक चिकित्सा टीम मय दवाओं के दोपहर 3 बजे से रात्रि 9 बजे तक उपलब्ध है। मन्दिर मण्डल की एम्बूलेन्स भी मय टीम आवश्यक दवाओं के साथ मौजूद है इस वर्ष नगर पालिका द्वारा बड़ौदा बैंक से चौपाटी तक सड़कों के दोनों और दी जाने वाली अस्थाई दुकानें आवंटित नहीं की गई तथा वर्तमान दुकानों के आगे के अतिक्रमण को भी हटाया गया है। पार्किंग हेतु स्थल मोबेगढ़ परिसर, 120 फीट रोड़, हायर सैकण्डरी स्कूल परिसर, मॉडर्न स्कूल परिसर, टैक्सी स्टेण्ड के पास स्थित ध्वस्त गर्ल्स स्कूल के भू-खण्ड एवं लाल बाजार स्थित साहित्य मंण्डल परिसर तथा यातायात व्यवस्था पूर्वानुसार एक तरफा ही है,साथ ही, गोविन्द चौक, फाटक दरवाजा, आईकोनिक गेट से आगे वाहनों को नहीं आने दिया जावेगा ताकि रास्ते में चलने वालों को कठिनाई न हो। 120 फीट रोड़ से वाहन गोविन्द चौक तक आ सकेंगे।मन्दिर मण्डल के वाहनों पर विशेष-पास लगाये गय है ताकि अत्यन्त आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु मन्दिर परिसर तक आ-जा सकें। नया बाजार स्थित हरिवल्लभ लाखैटीया की दुकान से आगे गायें नहीं जा पाएगी ऐसी व्यवस्था की गई थी। परिक्रमा पथ को विशेष रूप से साफ सफाई एवं विद्युत की पर्याप्त व्यवस्था नगरपालिका द्वारा की गई है। श्रीमद् वल्लभ चल चिकित्सालय 31.10.2024 को प्रातः 4 बजे से रात्रि 10 बजे एवं 01.11.2024 को रात्रि 1 बजे तक लगातार संचालित किया गया, जिसमें कार्मिक अपनी ड्यूटी अनुसार उपस्थित रहे ।मन्दिर परिसर में नक्कारखाने (मुख्यद्वार) पर स्ट्रेचर एवं प्राथमिक उपचार की व्यवस्था की गई। साथ ही दर्शन व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए जिसमें दीपावली 31अक्टूबर को मंगला, श्रृंगार, राजभोग, हटड़ी के दर्शन के लिए, महिलाओं व पुरुषों का प्रवेश चौपाटी से मन्दिर मार्ग होकर लक्ष्मी निवास (नये गेट से) होते हुऐ रहा व सभी की निकासी मोतीमहल से रही। इसी क्रम में अन्नकूट महोत्सव 1नवंबर. को मंगला के दर्शन पश्चात् सीधे अन्नकूट के दर्शन रात्रि 9 बजे खुले व लूट के दर्शन रात्रि 11 बजे से लगभग डेढ़ घंटे चलते रहे,अन्नकूट पर रात्रि के दर्शन में महिला दर्शनार्थीयों का प्रवेश चौपाटी, मन्दिर मार्ग होकर लक्ष्मी निवास नय गेट से एवं पुरूष दर्शनार्थीयों का प्रवेश चौपाटी से सेठो का पायसा होते हुऐ मदनमोहनजी मन्दिर के सामने से होकर लक्ष्मी निवास के नये गेट से किया गया,तथा सभी की निकासी मोतीमहल से रखी गई। इस अवसर पर अन्नकूट लुटने वाले आदिवासीयों की आवाजाही हेतु लाल दरवाजा से नक्कारखाना चौक, वनमाली परिसर का सीमित क्षेत्र रखा गया। साथ ही इस अवसर पर मन्दिर परिसर में मण्डल कार्मिकों की विभिन्न स्थानों पर तैनाती की गई, जिसमे नक्कारखाना गेट , लक्ष्मी निवास गेट (रेम्प) पर, प्रीतमपोली गेट पर, मनोरथी गेट पर, समाधान के बाहर, कमलचौक में, रतनचौक में, लालन बगीचा में, मोतीमहल निकासी गेट इत्यादि पर रही। इसमें महिला कार्मिकों को भी शामिल किया जिन्होने अपनी पहचान के लिए ड्यूटीरत समस्त कार्मिक अपना परिचय पत्र गले में लगा रखें। अन्नकूट लूट कर निकलने वाले आदिवासीजन गिरे नहीं, इसके लिये सूरजपोल की सीढ़ियों पर खुर्रा (रेम्प) जैसा बनाया जाएगा एवं गोवर्धन पूजा चौक में कुछ घास बिछाई जाएगी। यह विशेष ध्यान रखा गया कि किसी भी प्रकार से गायों को प्रताड़ित नहीं किया व बछड़ों को गायों से पृथक व नहीं छिपाया गया। जिसके चलते दीपोत्सव पर्व धूम धाम से शांति पूर्ण रूप से सम्पन्न हुआ। आने वाले वैष्णव जन, पर्यटकों यात्रियों, दर्शनार्थियों, को किसी भी प्रकार की पूछताछ एवं व्यवस्थाओं की जानकारी हेतु मोतीमहल परिसर तथा माणक चौक पर कंट्रोल रूम स्थापित किया







जो 31.10.2024 को प्रातः 4 बजे से प्रारंभ होकर 01.11.2024 को अन्नकूट उत्सव की समाप्ति तक रहा । साथ ही विशेष रूप से माणक चौक कंट्रोल रूम के पास अन्नकूट दर्शन के समय अस्थाई जूता-चप्पल स्टेण्ड एवं मोबाईल स्टेण्ड की व्यवस्था की गई। साथ ही इस अवसर पर दीपोत्सव पर्व को लेकर नगर के जागरूक युवा वर्ग बुद्धिजीवी वर्ग प्रबुद्ध लोगों सहित समाज सेवी संस्थाओं प्रबुद्ध वर्ग गण्यमान्य लोगो, संघ संगठन मंच मोर्चा सहित राष्ट्रीय पार्टियों के स्थानीय पधाधिकारी कार्यकर्ताओं जागरूक लोगो व्यापारियों से दीपोत्सव पर्व को लेकर जानकारी प्राप्त करने पर बताया गया कि वर्तमान समय में हर वर्ष से भी कम इस वर्ष फीका रहा जितना लोगो के आने की संभावना थी उससे कम लोग आए , महंगाई ज्यादा, आवक नहीं धंधा नहीं चला होटल गेस्ट हाउस खाली रहे , वैष्णव जन, पर्यटकों, यात्रियों का रुझान आजकल सांवरिया जी, खाटू श्याम, ओर ब्रज की तरफ बढ़ता जा रहा है वहां पर, जन सैलाब उमड़ रहा है

 

 

Similar News