सीमेंट के कट्टों के बीच छुपाया डोडाचूरा जब्त , चालक गिरफ्तार

Update: 2024-11-02 06:22 GMT

चित्तौड़गढ़।  नारकोटिक्स ब्यूरो के राजस्थान इकाई के आयुक्त दिनेश बौद्ध के निर्देश पर हर जगह तस्करी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। मुखबिर से एक गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रेलर के जरिए डोडाचूरा उदयपुर की ओर लेकर जाया जा रहा है। इसके लिए एक टीम भी बनाई गई।

टीम ने देर रात को नाकाबंदी की और निंबाहेड़ा मंगलवाड़ रोड पर लक्ष्मीपुरा गांव स्थित टोल के पास सूचना के अनुसार ट्रेलर को रोका। ड्राइवर काफी घबराया हुआ था। उसने अपना नाम बाड़मेर निवासी पप्पू जाट बताया। ट्रेलर की तलाशी लेने पर उसमें सीमेंट के कट्टे दिखे। उन्हें हटाकर देखा तो काले रंग के प्लास्टिक के 43 कट्टे थे। खोलकर कर देखा तो उसमें डोडाचूरा भरा हुआ मिला। तौल करने पर उसमें 853.700 डोडाचूरा भरा हुआ था। टीम ने डोडाचूरा, ट्रेलर जब्त करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के आया कि आरोपी ने यह डोडाचूरा निंबाहेड़ा के आसपास के क्षेत्र से भरवाया था और उदयपुर की ओर सप्लाई करने जा रहा था।

Similar News