आग का गोला बनी मारुति वैन, दहशत में दुकानें छोड़कर भाग लोग, पेट्रोल पंप के निकट बड़ा हादसा टला

By :  vijay
Update: 2024-11-22 18:29 GMT

केकड़ी शहर में शुक्रवार को रात्रि कोटा रोड पर एक मारुति वैन अचानक धूं-धूं कर जल उठी। देखते ही देखते वैन आग का गोला बन गई। आग की विकरालता देख आस पास के दुकानदार दहशत में आ गए और अपनी दुकानें छोड़कर भाग गए। इस दौरान स्टेट हाईवे पर लंबा जाम लग गया। बाद में दमकल की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। गनीमत रही कि कोई जनहानि या बड़ा हादसा नहीं हुआ।

केकड़ी शहर के व्यस्ततम क्षेत्र कोटा रोड पर शुक्रवार रात्रि पेट्रोल पंप के निकट एक वैन ने आग पकड़ ली। शुरू में थोड़ा धुआं उठा और देखते ही देखते आग इतनी विकराल हो गई कि आसपास के दुकानदार यह दृश्य देख डर के मारे दुकान छोड़ भागे। देखते ही देखते वैन जलकर खाक हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल ने आग बुझाई। सूचना पाकर पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंच गए और ट्रैफिक व लोगों को नियंत्रित करने का प्रयास किया।


जानकारी के अनुसार यह मारुति वैन ग्राम कनईकला निवासी दशरथ वैष्णव की थी, जो अपनी वैन को मिस्त्री के यहां दिखाने के लिए ला रहे थे। इस वैन में गैस किट भी लगी थी। यह वैन पेट्रोल और गैस किट दोनों पर संचालित होने के कारण वह उसकी टेस्टिंग कर रहा था। इसके लिए वह मिस्त्री को दिखाने के लिए कोटा रोड पर जा रहा था। मिस्त्री के यहां जाने के दौरान वैन में अचानक धुआं निकला और फिर देखते ही देखते आग जल उठी। जिसे मौके पर उपलब्ध पानी के कैंपर से बुझाने की कोशिश की गई, लेकिन आग बढ़ती ही चली गई और विकराल हो गई।

आग का विकराल स्वरूप देख आसपास के सारे दुकानदार दुकान छोड़ भाग छूटे। इस दौरान जलती वेन से दूर आग को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। इस व्यस्ततम रोड पर वाहनों की रेलमपेल के बीच लंबा जाम लग गया। कुछ ही देर में दमकल ने पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक मारुति वैन पूरी तरह से जलकर खाक चुकी थी।

इस हादसे में गनीमत रही कि कोई बड़ी दुर्घटना नहीं घटी। कोटा रोड पर जहां यह आग लगी, वह काफी चहल पहल और व्यस्ततम भीड़ वाला क्षेत्र है। पास ही ज्वलनशील सामानों की बिक्री की भी दुकानें हैं और निकट ही एक पेट्रोल पंप भी है। आग लगने के बाद इस वैन में दो बार हल्के विस्फोट भी हुए। जिससे एक बारगी बड़ी अनहोनी की आशंका बन गई। घटना के दौरान तमाशबीन अपने मोबाइलों से रील बनाने में लगे रहे। जलती हुई वैन की रील बनाकर उसे सोशल मीडिया पर प्रसारित करने के लिए लोग कतारबद्ध होकर हर दिशा में मोबाइल लेकर तैनात नजर आए। अजमेर कोटा मार्ग के बीच में बने डिवाइडर पर लोग लाइन लगाकर रील बनाने में लगे रहे।

Similar News