आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर कार्यरत कार्मिकों का प्रशिक्षण प्रारंभ

Update: 2024-11-28 15:52 GMT


उदयपुर, । तृतीय चरण के आयुष्मान आरोग्य मंदिर (आयुष) पर कार्यरत नर्स कम्पाउण्डर, एएनएम व आशाओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सोमवार से होटल 7 रेज में प्रारम्भ हुआ। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा एवं सवास्थ्य अधिकारी, उदयपुर डॉ. शंकर बामनिया ने की। मुख्य अतिथि सहायक निदेशक, अतिरिक्त निदेशक कार्यालय, संभाग उदयपुर डॉ. भूपेन्द्र कुमार एवं विशिष्ट अतिथि उपनिदेशक, आयुर्वेद विभाग, उदयपुर डॉ. राजीव भट्ट रहे। अतिथियों ने धन्वन्तरि पूजन कर प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया।

प्रशिक्षण प्रभारी सहायक निदेशक आयुर्वेद डॉ. भानु कुमार जैन ने बताया कि शिविर 28 से 30 नवंबर तक चलेगा। इसमें आयुष्मान आरोग्य मंदिर में कार्यरत कम्पाउण्डर्स/नर्स, एएनएम एवं आशाओं को आयुष्मान आरोग्य मंदिर क्षेत्र में एनसीडी इत्यादि सर्वे एवं रोगों की प्रारंभिक जांच का प्रशिक्षण दिया जाएगा। अध्यक्षीय उद्बोधन में सीएमएचओ डॉ. शंकर बामनिया ने कहा कि आज के समय में गैर-संचारी रोग बढ़ते जा रहे है जिनका सही समय पर निदान होना आवश्यक है ताकि इनकी उपयुक्त चिकित्सा की जा सके। इस संबंध में आयुर्वेद के आधुनिक समय में बढ़ते महत्व पर भी बल दिया एवं बताया कि आयुर्वेद और पैलोपथी दोनों मिलकर संयुक्त रूप से कार्य करें, तो इसका प्रभाव बहुत अच्छा पड़ेगा। मुख्य अतिथि डॉ. भूपेन्द्र कुमार शर्मा ने स्वस्थ्यस्य स्वास्थ्य रक्षणम् के आयुर्वेदिक सिद्धांत की आज के समय में प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि डॉ. राजीव भट्ट ने आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में नर्स / कम्पाउण्डर, एएनएम, आशा द्वारा किये जाने वाले कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला एवं देश भर में चल रहे प्रकृति परीक्षण अभियान में सहभागिता को लेकर चर्चा की।

Similar News