मोदी के भाषण से डोटासरा को निराशा, बोले- लगता है नर्मदा के जल को लेकर सही तथ्य नहीं बताए गए पीएम को
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजस्थान दौरे पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल के बाद प्रधानमंत्री से प्रदेशवासियों को बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन उन्होंने कोई नई सौगात नहीं दी, जिससे जनता को निराशा हुई है
डोटासरा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के भाषणों में तथ्यहीन बातें शामिल थीं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने हनुमानगढ़ और चूरू जिलों में नर्मदा का पानी उपलब्ध कराने की बात कही, जबकि नर्मदा का पानी केवल जालौर और उसके आसपास के क्षेत्रों में पेयजल के रूप में उपयोग हो रहा है। इससे स्पष्ट है कि प्रधानमंत्री को सही तथ्य नहीं बताए गए।
डोटासरा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (ईआरसीपी) को लेकर चुनावी वादा किया था कि इसे राष्ट्रीय परियोजना घोषित किया जाएगा, लेकिन अब तक ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर भाजपा ने झूठे वादे किए। हरियाणा की तुलना में राजस्थान में पेट्रोल-डीजल आज भी 11 रुपये महंगा है।
डोटासरा ने कांग्रेस सरकार के समय की परियोजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि इंदिरा गांधी नहर परियोजना के तहत खेतड़ी, सुजानगढ़, लक्ष्मणगढ़, नीमकाथाना और अन्य क्षेत्रों में पेयजल परियोजनाओं के लिए कांग्रेस शासन में 8,700 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति दी गई थी। यह कार्य कांग्रेस सरकार के समय में शुरू हो गए थे, लेकिन प्रधानमंत्री ने इन्हें अनदेखा करते हुए नर्मदा पानी का झूठा दावा किया।
उन्होंने पेपर लीक मामले पर भी भाजपा सरकार को घेरा। डोटासरा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने पेपर लीक रुकने का दावा किया है, जबकि सच्चाई यह है कि भाजपा सरकार में परीक्षाएं ही नहीं हो रही हैं। उन्होंने कहा कि हाल में केवल चतुर्थ श्रेणी की संविदा भर्तियां निकाली गई हैं, लेकिन अन्य पदों पर नौकरियां नहीं दी जा रही हैं।
डोटासरा ने भाजपा पर दोहरा चरित्र अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी भाजपा की नीतियों के खिलाफ सड़क से सदन तक संघर्ष करेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार के समय जो योजनाएं बनी थीं, उन्हें भाजपा सरकार दुबारा बजट में शामिल कर अपनी बताने का प्रयास कर रही है।
ईआरसीपी के एमओयू को लेकर डोटासरा ने कहा कि भाजपा सरकार ने मध्यप्रदेश की शर्तें मानते हुए प्रदेश के हितों के खिलाफ निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा केवल जनता को बरगलाने का काम करती है, लेकिन आने वाले समय में प्रदेश की जनता उन्हें सबक सिखाएगी। डोटासरा ने प्रधानमंत्री के दौरे को निराशाजनक बताते हुए कहा कि प्रदेश की जनता के हाथ केवल खोखले वादे आए हैं। कांग्रेस पार्टी जनता को सच्चाई से अवगत कराने का काम करेगी।