राज्य स्तरीय समीक्षा योजना एवं अभिसरण कार्यशाला

By :  vijay
Update: 2024-12-17 13:29 GMT

उदयपुर । स्कूल हेल्थ एंड वैलनेस प्रोग्राम पर जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय समीक्षा योजना एवं अभिसरण कार्यशाला में जिले के मावली ब्लॉक के राउप्रावि बामनिया खेत ने अपनी गतिविधियों का डंका बजाया।

डाइट उदयपुर की ओर से कार्यशाला में शामिल हुए प्रधानाचार्य डीईओ चंद्रशेखर जोशी ने बताया कि आरएससीईआरटी उदयपुर द्वारा सत्र पर्यंत स्कूल हेल्थ एंड वैलनेस प्रोग्राम के आयोजन की समीक्षा के लिए आयोजित इस कार्यशाला में उदयपुर जिले की ओर से मावली ब्लॉक के राउप्रावि बामनिया खेत की हैल्थ एम्बेसडर मंजूषा मूलचंदानी ने उनके विद्यालय में कार्यक्रम के क्रियान्वयन की प्रक्रिया को वीडियो प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रदर्शित किया। मंजूषा ने बताया कि उनके विद्यालय में संस्था प्रधान पवन कुमार जैन ने एसएमसी सदस्यों के साथ इस कार्यक्रम की जानकारी सांझा की जाती है, जिससे इसके क्रियान्वयन में आसानी रहती है। विद्यालय में कार्यक्रम को लेकर प्रति मंगलवार को बच्चों में उत्साह से इंतज़ार रहता है। उन्होंने बताया कि विद्यालय में एक दिन पहले ही मंगलवार को आयोजित होने वाली गतिविधि के बारे में बच्चों को बता दिया जाता है जिससे बच्चे पूर्व तैयारी के साथ आते हैं साथ ही गतिविधि के लिए आवश्यक सामग्री भी खुद लाते हैं। गतिविधि समाप्ति पश्चात बच्चो से फीडबैक भी लिया जाता है।

इस प्रस्तुति पर प्रोग्राम के डिस्ट्रिक्ट सब कॉर्डिनेटर त्रिभुवन चौबीसा, आरएससीईआरटी उदयपुर के उपनिदेशक एवं इस प्रोग्राम के नोडल ऑफिसर कमलेंद्र सिंह राणावत, स्टेट प्रोग्राम कॉर्डिनेटर डॉ आभा शर्मा तथा सीकों डिकॉन संस्था प्रतिनिधि ललिता आमेटा ने हैल्थ एंबेसेडर के इन प्रयासों की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। इस अवसर पर राउमावि खाम कोटड़ा के हैल्थ एम्बेसडर खुशवेंद्र सिंह अधिकारी ने जिले के विभिन्न विद्यालयों में संचालित इस कार्यक्रम की प्रगति को प्रस्तुत किया जिसमे सुलाव, लसाडिया, बडगांव, कराकली, पुला, उपलवास कुंडाल आदि विद्यालयों की गतिविधियों को प्रदर्शित किया। कार्यक्रम में आरसीएचओ निदेशक एसएस राणावत के कर कमलों से मंजूषा मूलचंदानी तथा खुशवेंद्र अधिकारी को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

Similar News