एसडीआरएफ ने स्थापित की हेल्पलाइन

By :  vijay
Update: 2024-12-17 13:15 GMT

उदयपुर, । प्रदेश में परित्यक्त बोरवेल-ट्यूबवेल में छोटे बच्चों के गिरने की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) ने पहल करते हुए हेल्पलाइन स्थापित की है। इसके माध्यम से आमजन हैल्पलाइन नंबर पर खुले बोरवेल की सूचना दे सकते हैं। एसडीआरएफ स्थानीय पुलिस व प्रशासन के सहयोग से ऐसे बोरवेल बंद कराएगा, ताकि मासूमों के बोरवेल में गिरने की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।

जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल के निर्देश पर अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन दीपेंद्रसिंह राठौड़ ने जिले के सभी उपखण्ड अधिकारी व तहसीलदारों को आदेश जारी कर हैल्पलाइन नंबर के संबंध में अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने तथा एसडीआरएफ के माध्यम से प्राप्त होने वाली सूचना के आधार पर खुले बोरवेल को अविलम्ब बंद कराने की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। एडीएम श्री राठौड़ ने बताया कि जिले में आमजन को यदि उनके क्षेत्र में या उनके आसपास किसी भीस्थल पर कोई खुला या परित्यक्त बोरवेल अथवा ट्यूबवेल दिखाई दे तो उस स्थल की संपूर्ण जानकारी, मौके फोटोग्राफ्स के साथ उसकी सूचना हैल्पलाइन नंबर 0141-2759903 अथवा वाट्सअप नंबर 8764873114 पर दे सकते हैं। एसडीआरएफ तत्काल उस सूचना के आधार पर संबंधित पुलिस-प्रशासन को अवगत कराकर बोरवेल को बंद कराने की कार्यवाही करेगी।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश में पिछले कुछ सालों में बच्चों के बोरवेल में गिरने की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है। ऐसी घटनाओं में स्थानीय पुलिस एवं प्रशासन की ओर से बच्चों को बचाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाते हैं।

Similar News