एमजी कॉलेत में संवाद सेतु कार्यक्रम सम्पन्न

By :  vijay
Update: 2024-12-16 15:05 GMT

 

उदयपुर,  । राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में अभिभावक परिषद के अंतर्गत महाविद्यालय प्रशासन, छात्राओं एवं उनके अभिभावकों के मध्य परस्पर विचारों का आदान-प्रदान करने हेतु’ संवाद सेतु’ कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य अभिभावकों को महाविद्यालय में उपलब्ध संसाधन, सुविधाएं एवं सहायता के बारे में जानकारी देना तथा अभिभावक व छात्राओं के विचार और महाविद्यालय से उनकी अपेक्षाओं को जानना था। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रोफेसर दीपक माहेश्वरी ने अभिभावकों का स्वागत करते हुए महाविद्यालय में छात्राओं के हितों से जुड़े हुए रोजगारोन्मुखी एवं कौशल विकास से संबंधित कार्यक्रमों से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। अभिभावक परिषद प्रभारी डॉ. मंजू त्रिपाठी ने बताया कि छात्राओं के समग्र व्यक्तित्व विकास के लिए आवश्यक है कि वे शिक्षा के साथ शिक्षणोत्तर गतिविधियों और महाविद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं तथा अत्याधुनिक तकनीकी संसाधनों का पूरा लाभ उठाएं। महाविद्यालय में संचालित प्रतियोगी परीक्षा की निशुल्क कोचिंग के जानकारी देते हुए छात्राओं को इससे जुड़ने के लिए कहा। अभिभावक भारती दशोरा, प्रहलाद धाकड़,  रिया जरौली आदि ने कई उपयोगी सुझाव दिए। कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन में अभिभावक परिषद के डॉ मधु सांखला, डॉ.ज्योति गौतम, डॉ नम्रता यादव का सक्रिय सहयोग रहा। संचालन डॉ ज्योति गौतम ने किया और आभार डॉ. सोफिया हुसैन ने जताया।

Similar News