ऑक्सीजन प्लांट में गैस लीकेज, मचा हड़कंप
जयपुर विश्वकर्मा रोड नंबर-18 पर मंगलवार शाम एक ऑक्सीजन प्लांट में गैस लीकेज की घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। टैंकर का बॉल्व टूटने के कारण 20 टन ऑक्सीजन गैस तेजी से लीक होने लगी। गैस लीकेज से 200-300 मीटर तक ऑक्सीजन फैल गई, जिससे इलाके में पारदर्शिता कम हो गई।
सूचना मिलने पर विश्वकर्मा थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। SHO राजेंद्र शर्मा ने बताया कि प्लांट के मेन बॉल बंद कर गैस का लीकेज रोक दिया गया। कई दमकलों ने पानी के बाछौर (स्प्रे) का उपयोग कर गैस का लेवल कम किया और स्थिति को नियंत्रित किया।
बता दें, गैस लीकेज के कारण सड़क पर दिखाई देना कम हो गया, जिससे वाहनों की गति धीमी कर पुलिस ने सुरक्षित तरीके से यातायात को नियंत्रित किया। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
संबधित थाने के SHO ने बताया कि टैंकर में 20 टन ऑक्सीजन भरी हुई थी। टैंकर का बॉल्व अचानक टूट जाने के कारण यह लीकेज हुआ। हालांकि, समय पर किए गए पुलिस और फायर ब्रिगेड के प्रयासों से बड़ा हादसा टल गया। घटना के दौरान क्षेत्रीय लोगों में डर का माहौल बन गया था। लेकिन, प्रशासन की तत्परता से स्थिति पर काबू पा लिया गया। विश्वकर्मा थाना पुलिस ने बताया कि ऑक्सीजन गैस के फैलने से कोई हताहत नहीं हुआ और स्थिति अब सामान्य है।
बता दें, पुलिस ने ऑक्सीजन प्लांट के मालिकों को भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए उपकरणों और सुरक्षा उपायों की नियमित जांच करने के निर्देश दिए हैं।