प्रतिभा प्रदर्शन के साथ सम्पन्न हुआ जिला स्तरीय युवा महोत्सव

By :  prem kumar
Update: 2025-01-03 14:28 GMT

 चित्तौडगढ  मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा चित्तौडगढ प्रमोद कुमार दशोरा ने बताया जिला कलक्टर आलोक रंजन के निर्देशानुसार जिला स्तरीय युवा महोत्सव  प्रियदर्शनी इन्दिरा गांधी ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। यह आयोजन युवाओं को अवसर प्रदान करने की दृष्टि से युवा महोत्सव के रूप में किया गया। सर्व प्रथम यह आयोजन ब्लॉक स्तर पर किया गया जिसमें प्रथम स्थान पर चयनित कलाकारों को जिला स्तर पर आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन

प्रतियोगिता में विषयगत, कपडा, सोलो फौक डान्स, सोलो सॉन्ग, ग्रुप डान्स, लोक नृत्य, लोक गायन, पेन्टिंग, कहानी लेखन, कविता, भाषण, मोबाइल फोटोग्राफी, रील ग्राफिक्स एवं विज्ञान प्रदशनी आदि का आयोजन किया गया। इसक अतिक्ति मांडने आदि में भी संभागियों ने बढचढ कर भाग लिया।

आयोजन मुख्य अतिथि विधायक माननीय चन्द्र भान सिंह आक्या विधान सभा क्षेत्र चित्तौडगढ, विशिष्ट अतिथि भरत जी पूर्व उपाध्यक्ष नगर परिषद, अनित ईनाणी पार्षद चित्तौडगढ आदि के उपस्थिति में शुभारम्भ किया गया। सर्व प्रथम सरस्वती पूजन किया तथा इसी के साथ ईश वंदना की गई। कार्यक्रम में अध्यक्षता कर रहें प्रमोद कुमार दशोरा मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा ने स्वागत उद्बोधन दिया। विधायक आक्या ने युवा महोत्सव कार्यक्रम में भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा की आज के परीपेक्ष मे इस प्रकार की गतिविधियों के माध्यम से युवाओं को अवसर दिया जाना अति आवश्यक है। इसे युवाओं को केवल अवसर ही नही अपनी प्रतिभा प्रदर्शन के मौके भी मिलते है। उपस्थित सभी संभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सभी पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से अपने कौशल का प्रदर्शन करें।

कार्यक्रम में मध्य में आलोक रंजन जिला कलक्टर चित्तौड़गढ़ ने अवलोकन किया तथा उपस्थित संभागियों की उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में दौरान उपखण्ड अधिकारी वीनू देवल उपस्थित रहें।

इस अवसर पर कल्पना शर्मा जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक, ओम प्रकाश मेनारिया, एडीओ प्रारम्भिक शिक्षा, प्रभारी डॉं. लीला चतुर्वेदी, योगेश अडानिया, राजराजेश्वर चौहान, शम्भु लाल सोमानी, नरेन्द्र शर्मा, लोकेश नारायण शर्मा, नफीस अहमद, संदर्भ व्यक्ति हेमेन्द्र कुमार सोनी, घनश्याम, राकेश कलाल, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, रमेश चन्द्र सेन आदि उपस्थित रहें।

Similar News