फिट चित्तौड़ क्लब शहर के चौराहों व अन्य स्थानों पर महापुरुषों की प्रतिमाओ पर साफाई अभियान चलायेगा।
चित्तौड़गढ़ फिट चित्तौड़ क्लब संरक्षक सांसद सी पी जोशी की पहल पर शहर के प्रमुख चौराहों, तिराहों व अन्य स्थानों पर लगी महापुरुषों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई का अभियान चलायेगा। क्लब सचिव मनोज पारीक ने बताया कि फिट चित्तौड़ क्लब अध्यक्ष अनिल शिशोदिया के नेतृत्व में क्लब के सदस्यो द्वारा रविवार को अल सुबह प्रातः कालीन भ्रमण के पश्चात शहर के कलेक्ट्रेट चौराहे पर सांसद कार्यालय के पास स्थित वीर सावरकर एवं जिला परिषद के बाहर स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा की साफ सफाई की गई। इस बीच पानी और सर्फ से प्रतिमा स्थल को धोकर स्वच्छ किया गया। उसके बाद सदस्यों द्वारा स्थल पर कपड़े से पोछा भी लगाया। इस दौरान फिट चित्तौड़ क्लब संयोजक लोकेश त्रिपाठी ने कहा कि महापुरुषों की प्रतिमा की सफाई करना भी हम लोगों का दायित्व है। ऐसे मे हर वर्ग और समाज के लोगो को बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। दीपावली के मौके पर जिस तरह हम लोग घर और आंगन के साथ साथ आसपास मे लगे गंदगी को साफ सफाई करते हैं ठीक उसी तरह जिन महापुरुषों की बदौलत आज हम लोग आजादी से जी रहे है उन महापुरुषों की प्रतिमा की साफ सफाई लोगों का दायित्व बनता है। लेकिन लोग इस बात को भूल चुके है। ऐसे मे फिट चित्तौड़ क्लब द्वारा महापुरुषों की प्रतिमा की साफ सफाई करने का जिम्मा उठाया है। धीरज सुखवाल ने बताया कि अधिक से अधिक युवाओं को अभियान से जोड़ा जाएगा।
इस अवसर पर परमजीत सिंह, शेखर शर्मा, प्रहलाद टेलर, शिव प्रकाश मंत्री, चेतन गौड़,नंद किशोर लौहार, धीरज सुखवाल, पुष्कर धाकड़, शुभम सुखवाल, कुलदीप बंजारा, श्रवण जाट, नीलेश आँजना, अर्जुन सिंह आदि उपस्थित रहे।