पलाश समूह द्वारा जरूरतमंदों को वितरित किए गए ऊनी वस्त्र
चित्तौड़गढ़ । शहर के जाने-माने युवा समूह 'पलाश' द्वारा मानवता की दिशा में एक और सराहनीय कदम उठाया गया, जहां उनके द्वारा शहर के गरीब एवं जरूरतमंदों को सर्दियों के लिए ऊनी वस्त्र दान किये गए । समूह की अध्यक्ष अर्चना नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर के गांधीनगर स्थित कच्ची बस्ती के लोगों व सेगवा वृद्धाश्रम के वृद्ध जनों में यह मुख्य रूप से वितरित किये गये । पलाश समूह की वर्तमान अध्यक्ष अर्चना नेगी ने बताया कि इसका उद्देश्य एक नई पहल खड़ी करते हुए 150 जोड़ी से अधिक पुराने व नए वस्त्र जो हमारे इस्तेमाल के नहीं थे उन्हें कुछ भामाशाहों की सहायता और लेकर समाज के उन अंतिम लोगों तक पहुंचाया जाये जो इस ठिठुरती हुई सर्दी में भी उन्हें शायद ही खरीद पाते हैं । समाज के अंतिम वर्ग तक पहुंचकर इस समूह ने आम जन तक ऐसे प्रेरक कार्य करने की प्रेरणा पहुंचाई है ।
इस दौरान पलाश समूह कोषाध्यक्ष पीयूष मंगलानी व अन्य सदस्य देविका, भव्यराज,चांदमल,काजल, रेणू, सीताराम, सूरज, दीपक, चिराग, शारिया मीडिया प्रभारी प्रफुल्ल जायसवाल , ममता मेनारिया, अमानत मंसूरी कमलेश डांगी शुभम आदि सभी कार्यकर्ताओं ने अपनी सहभागिता दी ।